rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: प्रताप सिंह खाचरियावास पर आज ईडी ने छापा डाला है, जिसपर प्रताप सिंह ने इस कार्रवाई को पूरी करह से राजनीति से प्रेरित करार दिया है। 

Rajasthan Politics: राजस्थान में अभी तक सियासी जंग जारी है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ईडी की रेड डाली है। जहां केंद्रीय जांच एजेंसी ने सुबह से ही खाचरियावास के जयपुर वाले घर पर छापेमारी की जांच जारी है। इस छापेमारी के बारें में बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी पीएसीएल घोटाले के मामले की कार्रवाई करने के लिए उनके घर पहुंची है। 

ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया

ईडी द्वारा खचारियावास के घर पर डाली गई रेड पर उन्होने केंद्र सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को डरने की जरूरत है, हम नहीं डरेंगे।

खाचरियावास ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईडी की कार्रवाई को सीधे शब्दों में राजनीति से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने बीजेपी पर तीखे शब्दों से निशाना साधते हुए कहा कि यह कार्रवाई विरोध की आवाज को दबाने का प्रयास है और यह घर भैरों सिंह शेखावत के भाई लक्षण सिंह शेखावत का है। अगर ये लोग बीजेपी के सबसे बड़े नेता रहे भैरों सिंह शेखावत के परिवार पर भी कार्रवाई कर सकते हैं, तो मुझे किसी बात का डर नहीं है। 

खाचरियावास के कार्रवाई पर तीखे शब्द

प्रताप सिंह ने अपने ऊपर की जा रही कार्रवाई को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि कि हम शेर की तरह लड़ेंगे। डरने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही प्रताप सिंह ने बीजेपी को डबल इंजन की सरकार बताते हुए कहा कि दिल्ली में भी इनकी सरकार है और राजस्थान में भी और अब राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े:- भजनलाल सरकार की जोधपुर की ग्राम पंचायत को बड़ी सौगात: हर घर पहुंचेगा नल से जल, जोगाराम पटेल ने खोला योजनाओं का पिटारा

5379487