Kota Zoo Renovation: कोटा के नयापुरा में स्थित अपने सबसे पुराने प्राणी उद्यानों में से एक को पुनर्जीवित और आधुनिक बनाने के लिए चिड़ियाघर में बड़े बदलाव किए जाएंगे। आपको बताते कि यह चिड़ियाघर जो की 120 साल पुराना है, उसे 87 लाख रुपए के निवेश से जल्द ही एक नए रूप में तैयार हो किया जाएगा।
बाड़ों का नवीनीकरण
जिन पिंजरों में लंबे समय से शेर,भालू और बाघ रखे गए थे, अब इन पर ध्यान दिया जा रहा है, दरअसल मरम्मत का कार्य पहले से ही चल रहा है। एक बार रिस्टोर हो जाने के बाद इन बाड़ों को फिर से रंगा जाएगा, इसके साथ ही नीलगाय और हिरन जैसे जानवरों के लिए भी बाड़ों का नवीनीकरण चल रहा है। इसमें अजगर और मगरमच्छों के लिए डिजाइन किए गए पानी के तालाबों का भी नवीनीकरण किया जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 500 वर्ग मीटर में पहले एक बड़े से एवियरी को भी बदला जाएगा, यह एवियरी बचाए गए पक्षियों, जो उड़ने में समर्थ होते हैं, उनके रखने के लिए होता है। इसी के साथ एक बचाव कक्षा को भी स्थापित किया जाएगा। इस बचाव कक्षा में ऑपरेशन टेबल, पोस्टमार्टम टेबल और आवश्यक दवाई उपलब्ध होगी।
बढ़ी हुई सुरक्षा
चिड़ियाघर परिसर में एक छोटा सा खुला सभागार बनाया जा रहा है, इसके अलावा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चिड़ियाघर की दीवारों को भी ऊंचा करा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Pashu parichar result 2025: आरएसएसबी ने जारी किया राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें परिणाम