BJP Kisan Morcha: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव सरपंच लुधावई के संयोजन में ग्राम वमनपुरा में भारत रत्न डॉ०भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया। नदवई विधायक कुंवर जगत सिंह के मुख्य आतिथ्य में तथा भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान भाजपा सांसद रंजीता कोली, सोमया सिंह, कुंवर हुनुत सिंह,कुंवर हिम्मत सिंह,उच्चैन प्रधान रामवतार दयोपुरा, राजू कटरा ,जगत गुर्जर ,आकाश हथेनी ,मोहन रारह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हंसिका गुर्जर,रज्जन महुआ,दुर्गेश बूटोलिया,महावीर डागुर थे।
5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का किया निर्माण
गौरव सरपंच ने बताया कि निवर्तमान सांसद रंजीता कोली ने अपने सांसद कोटा से वमनपुरा गांव में 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया सांसद महोदया सहित सभी अतिथियों ने उसका लोकार्पण किया। जिला भाजपा किसान मोर्चा की टीम द्वारा 31 किलो की माला व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया। गौरव सरपच ने अपने गांव के विकास के लिए अंडरपास,लुधावै से बगदारी तक सडक व पीने के पानी के लिए डीप बोर की मांग रखी।
ये भी पढें:- Ambedkar Jayanti: डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर भव्य समारोह, CM भजनलाल शर्मा की कई योजनाओं में पहल
4 हैंडपम्प तथा एक डीप बोर की घोषणा
विधायक जगत सिंह ने अपने विधायक कोटे से कार्यक्रम स्थल पर 4 हैंडपम्प तथा एक डीप बोर की तुरंत घोषणा की। विधायक से सरपंच ने बगधारी पर एक पुलिस चौकी की मांग रखी जिसपर भी विधायक ने जल्दी ही चौकी खुलवाने का आश्वाशन दिया।कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर के जयकारे लगाए तथा प्रतिमा का अनावरण कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री राम कुंवर चुरारी ने किया।मौके पर गोपाल सिंह चौहान,देवीराम सरपंच,दिनेश भातरा, आकाश हथैनी, राहुल मादेरना, नीरज पार्षद,कुंवर सिंह ततामन,कपूर, राजू ,भागचंद,अर्जुन,किशन,धीरेन्द्र बरकोली,के साथ हजारों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।