rajasthanone Logo
Khatu Shyam Mandir: सरकार ने सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में विकास कार्य को रफ्तार देने के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत काम को रफ्तार देने की बात कही है। जल्द ही करोड़ों रुपए की लागत के साथ खाटू श्याम के दरबार में विकास के तमाम कार्य होंगे।

Khatu Shyam Mandir: धार्मिक स्थलों को और भव्य बना रही भजनलाल सरकार खाटू श्याम मंदिर में विकास कार्य को रफ्तार देने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सरकार ने सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में विकास कार्य को रफ्तार देने के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत काम को रफ्तार देने की बात कही है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही करोड़ों रुपए की लागत के साथ खाटू श्याम के दरबार में विकास के तमाम कार्य होंगे। इससे सीकर में स्थित इस प्राचीन मंदिर की भव्यता बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु दरबार की ओर आकर्षित हो सकेंगे।

खाटू श्याम दरबार को और भव्यता देने की तैयारी

राजस्थान में पर्यटन विभाग का जिम्मा देख रहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। राज्य में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत खाटू श्याम मंदिर में विकास से जुड़े तमाम कार्य अधिकारियों को शुरू करने के निर्देश दिए गए। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि जल्द से जल्द मंदिर में विकास से जुड़े काम किए जाएं। सरकार का कहना है कि अगली बैठक सीकर में की जाएगी और विकास कार्य से जुड़े समीक्षा भी की जाएगी। स्पष्ट निर्देश है कि खाटू श्याम दरबार को और भव्यता दी जाए और विकास के नए आयाम स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं तक सुविधा पहुंचाई जाए।

प्राचीन खाटू श्याम मंदिर की भव्यता

सीकर में स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर की भव्यता और मान्यता इस कदर है कि उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक से श्रद्धालु खाटू श्याम दरबार में पहुंचते हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन करते हैं। खाटू श्याम मंदिर के इर्द-गिर्द होने वाली तमाम व्यावसायिक गतिविधियां श्रद्धालुओं पर पूरी तरह से निर्भर हैं खाटू श्याम मंदिर की वजह से सरकार को भारी भरकम राजस्व की प्राप्ति भी होती है। ऐसे में सरकार इस मंदिर को और भव्यता देकर भक्तों को आकर्षित करना चाहती है, ताकि राज्य में पर्यटन को रफ्तार मिले और सूबे का विकास हो।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Tree Plantation: इस जिले में लगाए जाएंगे 14 लाख 50 हजार पौधे, वृक्षारोपण से होगी चारों तरफ हरियाली

5379487