rajasthanone Logo
Rajasthan Lady Singham Success: राजस्थान को तीन युवा महिला आईपीएस अफसर मिली हैं, जिनको लेडी सिंघम के रूप में पहचान मिली है। जो अदिति उपाध्याय, आस्था जैन और रिद्धिमा जैन हैं।

Rajasthan Lady Singham Success: देश में 2023 के यूपीएससी परीक्षा के बाद 200 युवा आईपीएस बने हैं, जिसमें 25 आईपीएस अफसर राजस्थान के हैं। वहीं राजस्थान कैडर में तीन लेडी आईपीएस भी शामिल हुई हैं, जो इन दिनों यंग लेडी सिंघम के नाम से जानी जा रही हैं। जिनके चर्चे राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में हो रहे हैं। 

अलवर की आईपीएस रिद्धिमा जैन 

राजस्थान कैडर में रिद्धिमा जैन का शामिल है, रिद्धिमा अलवर जिले की रहने वाली है। यूपीएससी 2023 में रिद्धिमा ने 123वीं रैंक प्राप्त की थी। इनके माता पिता दोनों सरकारी नौकरी करते हैं, रिद्धिमा ने अपना बैचलर दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से किया था। रिद्धिमा ने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि उनको बचपन से ही एक आईपीएस बनना था, जिसको  रिद्धिमा जैन ने हासिल भी किया। 

यूपी की अदिति उपाध्याय

राजस्थान कैडर में शामिल होने आईपीएस में यंग लेडी में दूसरा नाम अदिति उपाध्याय का आता है, जो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। अदिति जो की शुरुआती दौर से ही पढ़ने बहुत इंटेलिजेंट थीं। उस समय उनका सपना डॉक्टर बनने का था, जिसके लिए वो मेहनत भी कर रही थी। लेकिन उस समय हॉस्पिटल में किसी असुविधा के चलते उनके मन में प्रशासनिक सेवा में जाने का  विचार आया।

तब वे बिना कोचिंग के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रात भर अपनी पढ़ाई करती थी और सुबह के समय मरीजो को संभालती थी। इसके चलते मेंस परीक्षा में सफल होने पर  इंटरव्यू की तैयारी करना शुरू किया और यूपीएससी परीक्षा में 127वीं रैंक को प्राप्त कर आईपीएस अफसर बन गई।

उत्तर प्रदेश की आस्था जैन

आस्था जैन, जो उत्तर प्रदेश के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इन्होने  यूपीएससी 2023 परीक्षा में 131वीं रैंक हासिल कर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया। वही आस्था जैन के पिता एक कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। आस्था ने दिल्ली में कोचिंग लेने के बाद खुद से मेहनत करके यूपीएससी एग्जाम के फर्स्ट अटेम्प्ट में ही क्लियर कर लिया। 

इसे भी पढ़े:- Swami Vivekananda Stayed In Rajasthan: इस जिले में ठहरे थे स्वामी विवेकानंद, राजा माधोसिंह से भी की थी मुलाकात

5379487