rajasthanone Logo
Rajasthan Ring Road Projects: प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी। कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मुलाकात की। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड के DPR के आदेश अगले महीने तक जारी होंगे।

Rajasthan Ring Road Projects: शुक्रवार को राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने नितिन गडकरी (केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री) के साथ दिल्ली में बैठक की। दीया कुमारी बताती हैं कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के आदेश अगले माह आ जाएंगे। अगले वर्ष में प्रदेश की वार्षिक योजनाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए इस्तेमाल किए जाएंगे। साथ ही CRIF में भी 1500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा एलिवेटेड रोड, भरतपुर रिंग रोड, ब्रज चौरासी परिक्रमा और जयपुर जोधपुर पचपदरा रोड के DPR का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है। खाटूश्याम रिंग रोड एवं सुविधाएं देने के लिए DPR का कार्य भी आदेश मिलते ही शुरू हो जाएगा। 

NH-70 और  NH-11 ओर चौड़ा और मजबूत किया जाएगा

नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी बताती हैं कि जयपुर रिंग रोड, उदयपुर रिंग रोड, जोधपुर रिंग रोड के DPR के आदेश भी अगले माह तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही जैसलमेर और बाड़मेर जिले में NH-70 और  NH-11 के कनेक्शन को पहले से ज्यादा चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा NH-11 के म्याजलार जैसलमेर खंड को और मुनाबाव तनोट के सुन्दरा म्याजलार अंबासिंह की ढाणी रोड के भाग को भी पक्की ईंटों के साथ साथ 2 लेन का बनाया जाएगा और उसे ओर अधिक चौड़ा करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 

जयपुर दिल्ली पुराने हाइवे का कार्य जुलाई तक होगा पूरा

दीया कुमारी बताती हैं कि जयपुर दिल्ली पुराने हाइवे का कार्य भी जुलाई तक पूरा हो जाएगा। जिससे जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी। साथ ही शाहपुरा बाईपास के DPR का आदेश भी जल्द जारी किया जाएगा और देसूरी की नाल पर DPR का कार्य भी पूरा हो जाएगा, उसके बाद फिर कार्य भी शुरू हो जाएगा। 

5,000 करोड़ का होगा निवेश

दीया कुमारी और नितिन गडकरी की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष प्रदेश की वार्षिक योजनाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रदेश को CRIF योजना के लिए 1500 रुपए दिए जाएंगे। 

साथ ही जयपुर सीकर रोड का कार्य भी तेजी से चल रहा है और आशा है कि कार्य पूर्ण भी जल्द ही हो जाएगा। खाटूश्याम जी रिंग रोड एवं अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए DPR का कार्य भी आदेश मिलते ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जयपुर किशनगढ़ हाइवे को ओर मजबूत करने के लिए DPR तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -

5379487