rajasthanone Logo
Greenfield Expressway: आने वाले दो साल के अंदर ब्यावर से भरतपुर तक 342 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही इसे 14010 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।

Greenfield Expressway: ब्यावर से भरतपुर तक एक्सप्रेस-वे का कार्य आने वाले दो साल के अंदर शुरू हो जाएगा। बजट के दौरान राज्य सरकार की ओर से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसके बाद अब इस कार्य को कार्रवाई शुरू की जा रही है। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से ब्यावर से भरतपुर तक 342 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे तैयार किया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी साल जनवरी में डीपीआर के लिए हरी झंडी मिलते ही सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा।
 
एनएच-58 से एनएच-21 तक बनेगा हाईवे
पिछले साल के बजट में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की गई है। इस हाईवे को एनएच-58 से लेकर भरतपुर के एनएच-21 तक 342 किलोमीटर का बनाया जाएगा। खास बात यह है कि नए राजमार्ग में कुछ ऐसे रूट भी शामिल होंगे जहां अब तक कोई कनेक्टिविटी नहीं है। अगले वर्ष तक राज्य में कुल 9 एक्सप्रेस-हाईवे बनाने की तैयारी की जा रही है। करीब 2 हजार 756 किलोमीटर हाईवे बनेंगे। इस एक्सप्रेस-वे से ब्यावर से भरतपुर जाने के लिए अब केवल 7-8 घंटे का समय लगेगा।

ये भी पढ़ें:-  म्हारो खातो म्हारो बैंक योजना: अब किसानों और दुग्ध उत्पादको भी खोल सकेंगें अपने अकाउंट...जानें कैसे होगा लाभ

कैसा होगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे?
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की खासियत है कि इसे मैदानों या खेतों के बीचो-बीच से निकाला जाएगा। ऐसे में समतल जमीन व शहर से दूर होने की वजह से भीड़ भी कम होती है। इसी कारण से एक्सप्रेस-वे को तैयार करना और फिर सही गति पर वाहन का संचालन आसानी से होता है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के सभी रूट इंटरकनेक्ट होंगे, जिससे कम आबादी और खाली जमीनों के बीच हाईवे तैयार किया जा सकेगा। घुमाव भी कम होंगे जिससे गाड़ियों की स्पीड बनी रहेगा। इस प्रकार के एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
एक्सप्रेस-वे से जुड़ी अन्य जानकारी
इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई कुल 342 किमी होगी। इसे 14010 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। साथ ही इसके निर्माण के लिए कुल 3175 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके रूट की बात करें तो यह एक्सप्रेस-वे गुलाबपुरा, केकड़ी, टोडारायसिंह, उनियारा, टोंक, निवाई, भरतपुर तक बनाया जाएगा।

5379487