rajasthanone Logo
Rajasthan News: चुरू में अवैध कॉलोनियों की संख्या बढ़ती दिख रही है, बताया जा रहा है कि इस अवैध अतिक्रमण का बढ़ने का कारण प्रशासन की लापरवाही हैं।

Rajasthan News: चुरू के तारानगर में अवैध कॉलोनियों ने अपना अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है, जिसमें तारानगर के बाहरी क्षेत्रों में बिना किसी सरकारी अनुमति के कॉलोनियों का निर्माण लगातार करवाया जा रहा है। इस संबंध में प्रशासन का कोई एक्शन देखा नही जा रहा था, लेकिन अब लगातार इनकी संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन का हस्तक्षेप देखने के मिला और कार्रवाई कि जा रही है। 

40 कॉलोनियों को अवैध किया घोषित

नगरपालिका प्रशासन ने अभी तक 40 कॉलोनियों को अवैध घोषित कर उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया हैं। अवैध अतिक्रमण के बारे में आकड़ा निकलकर सामने आ रहा है, जिसमें 2021 से 2024 के बीच ही इन कॉलोनियों का निर्माण होना शुरू हो गया था। इनको बनाए जाने में किसी भी तरह के नियमों और कानून का अनुसरण नही किया गया था। 

अधिकारियों की लापरवाही 

अवैध कॉलोनियों के मामले में नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है, जिसमें अवैध कॉलोनियों की संख्या बढ़ने का कारण अधिकारियों की साजिश और लापरवाही बताई जा रही थी, क्योंकि जब ये कॉलोनियां बन रही थी तब उस समय इस मामलें पर ध्यान नही दिया गया या फिर ये कह सकते है कि इस मामले को जानबूझ कर नजर अंदाज किया जा रहा था। 

इन जगहों की पर कार्रवाई

अवैध कॉलोनियों के अतिक्रमण की अधिकतम संख्या  चूरू, साहवा, चंगोई और सरदारशहर रोड पर बतायी गई है, इसके अलावा भी कई और जगहें है जिनपर अवैध कॉलोनियों के अतिक्रमण बढ़ रहा है। जिनमें  करणपुरा सड़क, लूणास सड़क, करणपुरा सड़क, गोगटिया सड़क, खरतवास सड़क भी शामिल है। 

इन कॉलोनियों द्वारा न तो 90 बी की प्रक्रिया का पालन किया गया है और न किसी तरह के ले आउट प्लान को अनुमति मिली है। फिर भी यहां कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है, जिसपर प्रशासन की अब प्रतिक्रियां देखने को मिली है

इसे भी पढ़े:-  Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान, गुजरात और मध्यप्रदेश भी नहीं पहुंच पाए आसपास

 

5379487