rajasthanone Logo
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान के नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की खबर सामने आ रही है। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस मामले में जयपुर पुलिस ने एसओजी के सहयोग से पेपर सॉल्वर गैंग के 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चेक और कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। आरोपी इन डिवाइस की मदद से ऑनलाइन एग्जाम में कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर करके चीटिंग करा रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि ये पेपर सोल्वर गैंग एएसआई प्रमोशन टेस्ट और कॉरेलवे की परीक्षा में भी नकल करवा चुके हैं।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस और एसओजी को नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने चित्रकूट, मुहाना, शास्त्री नगर और वैशाली नगर के छह सेंटरों में छापा मारा। इस दौरान सबसे पहले सुमित और नितेश कुमार को पकड़ा गया।  इन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि शास्त्री नगर के एसजेएम कॉलेज में 5 जनवरी को आयोजित की गई एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में स्क्रीन शेयर कर चीटिंग कराई जा रही है। 

पूछताछ में हुआ खुलासा

इसके बाद पुलिस शास्त्री नगर स्थित कंप्यूटर लैब पहुंची और यहां से कश्मीर झांझड़िया, बलबीर और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 6 एडमिट कार्ड, 1 लाख 68 हजार 500 रुपए, साइन किए हुए सात खाली चेक समेत अन्य सामान बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने अपने साथी परमजीत, टिंकू चौधरी उर्फ गुरूजी, जोगेंद्र, प्रदीप कॉन्ट्रेक्टर, संदीप उर्फ सैंडी, नंदू ठेकेदार और विक्रम के जरिए पेपर सॉल्व कराए। इसके लिए छात्रों से 50-50 हजार रुपए एडवांस लिए गए। 

ये लोग पेपर लीक में शामिल

परीक्षा में जोगेन्द्र, परमजीत, हेरिटेज वायुना सी.सै. स्कूल खातीपुरा के संचालक प्रवीण, आईटी इंफ्रा के कम्प्यूटर लैब संचालक दिलखुश और गणपति ठेकेदार,  वैदिक कन्या स्कूल के कम्प्यूटर लैब संचालक नन्दू ठेकेदार, संदीप उर्फ सैंडी, वैदिक कन्या स्कूल के कम्प्यूटर लैब संचालक नन्दू, द लॉरेन्स स्कूल मानसरोवर के कम्प्यूटर लैब संचालक और कॉन्ट्रैक्टर प्रदीप के साथ मिलकर ये लोग परीक्षाओं में पैसा लेकर नकल कराते हैं। 

ये भी पढ़ें:- Jhunjhunu News: शिक्षा विभाग में मचा तहलका, कचरे के ढेर में मिली एग्जाम की कॉपियां, अधिकारी ने शुरू किए जांच

5379487