Rajasthan Air Pollution: राजस्थान के लोगों को ठंड राहत मिलने लगी है, शीत लहर अब नहीं चल रही है। लेकिन राजस्थान की हवा अब अच्छी नहीं रही है। बीते कुछ दिनों से यहां का AQI 150 के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) प्रदेश के प्रदूषण स्तर को Poor (खराब हवा) की श्रेणी में रखा है। इससे प्रदेश में रहने वाले लोगों को परेशानियां होंगी।
दो दिनों से स्थिर है प्रदूषण स्तर
राजस्थान के वायु प्रदूषण स्थिति बीते दो दिनों से स्थिर है। बीते कल और आज रविवार को राज्य का AQI 145 दर्ज किया गया है, जो कि Poor श्रेणी में आता है। वहीं, आज रविवार को अधिकांश शहरों का AQI 160 के करीब है।
ये है प्रदेश का सबसे साफ वायु वाला शहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर, भिवाड़ी, कोटा, पाली में AQI 160 दर्ज किया गया है। वहीं, सीकर में 151, पुष्कर में 152, फलोदी में 158, जोधपुर में 159, जैसलमेर में 155, जयपुर में 152, गंगानगर में 157 और चूरू में 153 AQI दर्ज किया है। सबसे साफ वायु वाला शहर माउंट आबू है, जिसका AQI 82 दर्ज किया गया है।
ये है सबसे प्रदूषित शहर
राजस्थान में बीकानेर सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला शहर है, जहां का AQI 160 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं, मौसम में भी अचानक बदलाव दिख रहा है। सुबह और रात में सर्दी के कपड़ों की आवश्यकता होती है। लेकिन फिर दिन में चुभन होती है। जिससे बुखार, जुखाम और खांसी की समस्याएं बढ़ रही हैं।
अधिक AQI से जान का खतरा
वायु प्रदूषण को मापने के लिए AQI का उपयोग किया जाता है, जितना अधिक AQI होगा, उतना ही अधिक प्रदूषण होगा। प्रदूषण का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ेगा। अच्छी वायु गुणवत्ता का का पैमाना 100 या उससे कम AQI होना चाहिए। 250 से 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Agriculture Development: फसल गिरदावरी में आया बड़ा बदलाव, क्या अब किसानों को मिलेगा नया अधिकार?