rajasthanone Logo
Rajasthan Alsisar: अलसीसर की खूबसूरती देख चौंक जाएंगी आपकी आंखें। विकेंड बिताने के लिए है सबसे बढ़िया जगह। दिल्ली से है सिर्फ साढ़े पांच घंटे दूर।

Rajasthan Alsisar: अगर आप घूमने के शौकीन हैं और नई-नई  जगह एक्सप्लोर करने का शौक रखते हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए ही है। राजस्थान की मशहूर जगहों के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन कुछ ऐसी जगह भी हैं जो काफी खूबसूरत और शांत नजर आती हैं। ऐसी ही एक जगह है अलसीसर।

मैग्नेटिक फील्ड म्यूजिक फेस्टिवल

अलसीसर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप दिल्ली रहते हैं तो सिर्फ साढ़े पांच घंटे की दूरी पर बसा यह छोटा सा गांव छुट्टियां मनाने के लिए एकदम सही रहेगा। यह छोटा सा गांव विशाल हवेलियों के लिए मशहूर है। खास बात यह है कि दिसंबर में यहां पर मैग्नेटिक फील्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस म्यूजिक फेस्टिवल में दुनिया भर के मशहूर संगीतकार नजर आते हैं। 

मोरारका हवेली संग्रहालय और नादिन हवेली 

यह हवेली संग्रहालय, नवलगढ़ में स्थित प्रसिद्ध हवेली के रूप में जाना जाता है। सन 1902 में सेठ आनंदीलाल पोद्दार ने इस हवेली का निर्माण करवाया था लेकिन अब इस हवेली को एक विरासत संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित कर दिया गया है। 

इसी के साथ आप नादिन हवेली की ओर भी अपना रुख कर सकते हैं। फतेहपुर, शेखावाटी में स्थित नादिन ले प्रिंस हवेली, एक फ्रांसीसी कलाकार नादिन ले प्रिंस द्वारा बहाल की गई थी। इसे पहले नंदलाल देवरा हवेली के नाम से जाना जाता था। अब यह शेखावाटी की सबसे अच्छी तरह से संरक्षित हवेलियों में से एक है। आप यहां पर सुबह 9:00 बजे लेकर शाम 5:00 बजे तक जा सकते हैं। ‌ इस हवेली की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। हवेली के सामने के प्रांगण में फव्वारा और बीच में संगमरमर से बनाई गई दो हाथियों की मूर्ति स्थापित है।

झुनझुनवाला हवेली 

सन 1859 मैं बनी झुनझुनवाला हवेली राजस्थानी कला के लिए मशहूर है। इस हवेली में जालीदार खिड़कियां और खूबसूरत लकड़ी के दरवाजे लगे हुए हैं। इसी के साथ दीवारों पर सजावट के लिए राजस्थानी कलाकारों की कलाकारी देखने को मिलती है। हवेली में आपको ऊंची छत वाले बड़े कमरे देखने को मिल जाएंगे। साथ ही दीवारों और खाबो पर सुंदर चित्र बने हुए हैं। भगवान श्री कृष्ण की गोपियों या ग्वालिनों के साथ सुंदर तस्वीरें देखी जा सकती हैं जो दीवारों और छतों की खूबसूरती और भी निखार देती हैं।

अगर इस विकेंड कहीं बाहर घूमने का प्लैन है तो अलसीसर को मत भूलीयेगा।

5379487