rajasthanone Logo
Rajasthan Railway Project: राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट की घोषणा 2001 में की गई थी। लेकिन इस प्रोजेक्ट का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। यह प्रोजेक्ट कुल 3034.72 करोड़ की लागत से पूरा हो रहा है।

Rajasthan and MP Rail Link Project : आखिरकार राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोगों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जिस रेलवे प्रोजेक्ट की घोषणा 2001 के रेल बजट में की गई थी, अब उसका काम तेजी पकड़ चुका है। इस प्रोजेक्ट का नाम रामगंजमंडी भोपाल रेल परियोजना रखा गया था।

राजस्थान को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली ये रेलवे लाइन करीब 276.5 किलोमीटर लंबी होगी। इस रेलवे लाइन में 27 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाने तय हुए थे। इंडियन रेलवे, जो कि पूरे विश्व का चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। साल भर किसी न किसी राज्य में नई रेल लाइन बिछाने का कार्य वर्ष भर चलता रहता है। 

25 साल से कर रहे हैं लोग इंतजार 

इस रेलवे प्रोजेक्ट की घोषणा होने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल था, लेकिन घोषणा हुए 25 साल हो गए। बताया जा रहा है कि अब इस रेलवे प्रोजेक्ट का काम लगभग खत्म होने की कगार पर ही है। प्रोजेक्ट के अनुसार कुल रेलवे प्रोजेक्ट की लंबाई 276.5 निर्धारित की गई थी। जिसमें से राजस्थान और मध्यप्रदेश को क्रमशः 164 तथा 126 किलोमीटर  रेल लाइन का निर्माण करना था।

राजस्थान के कोटा रेल मंडल ने तो अपने 164 किलोमीटर में से 126 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर दिया है। कोटा रेलमंडल को  नयागांव से खिचलीपुर तक कार्य सौंपा गया था। राजस्थान में अब लगभग 38 किलोमीटर तक का कार्य की शेष रह गया है। पहले की जानकारी के अनुसार घोटाली से खिचलीपुर तक 15 जनवरी से 20 फरवरी तक निरीक्षण ट्रेनें और समान वाली ट्रेन चलती रहेंगी। 

कोटा और भोपाल रेल मंडल में से कौन आगे

इस परियोजना के लिए 2001 में 2600 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया था। लेकिन समय को देखते हुए ओर महंगाई को देखते हुए अब इस प्रोजेक्ट के लिए 435 करोड़ रुपए ओर दिए गए हैं, जिससे इस परियोजना का कुल बजट 3034. 72 करोड़ हो गया है। जिसमें 27 रेलवे स्टेशन, 171 अंडरपास, 4 टनल, 4 बड़े रेलवे पुल और 34 छोटे पुल बनाने थे। कोटा रेलमंडल का केवल 38 किलोमीटर का कार्य ही शेष रह गया है। लेकिन वहीं भोपाल रेल मंडल का कार्य केवल 14 किलोमीटर का ही पूरा हुआ है।

इससे साफ पता चलता है कि भोपाल रेल मंडल को इस प्रोजेक्ट में कितनी रुचि है। बिल्कुल कछुए की चल से चल रहा है भोपाल रेल मंडल। खिचलीपुर से ब्यावरा तक की आउटर लाइन बिछाने का कार्य भी कोटा रेल मंडल को ही मिला हुआ है। राजस्थान की ओर से इस परियोजना का लगभग कार्य समाप्ति की ओर है। खिचलीपुर तक का कार्य अभी फिलहाल पूरा हो चुका है। इसका निरीक्षण अभी फिलहाल 20 फरवरी को सुनिश्चित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Govt Yojana: बच्चों को मिलेगा 50 लाख तक मुफ्त इलाज, आप भी ले सकते हैं लाभ...केवल इन शर्तों को पूरा करना होगा

5379487