Rajasthan Bank Strike: राजस्थान समेत पूरे देश में बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते 24 और 25 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। जिसके बाद 22 और 23 को साप्ताहिक छुट्टियों के चलते भी बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार देश के सभी बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। इसके चलते ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने किया हड़ताल का ऐलान
बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। विभिन्न मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही जिसमें कर्मचारियों की भर्ती, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने, 5 दिवसीय कार्य सप्ताह समेत अन्य मांगें रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- Jaipur metro: जयपुर मेट्रो रूट को लेकर शुरू हुआ मंथन, एलिवेटेड रोड पर छाया संकट...जानें सरकार का नया प्लान
बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा असर
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स का कहना है कि वे बैंकिंग सेक्टर में स्थायी नौकरियों के आउटसोर्सिंग व अनुचित श्रम प्रथाओं के खिलाफ यह हड़ताल कर रहे है। ऐसे में इन मांगों के समर्थन में देश के लाखों बैंक कर्मचारी एकजुट होकर हड़ताल में शामिल होंगे। 4 दिन बैंक बंद रहने के कारण बैंकिंग सेवाओं में बड़ा असर पड़ सकता है।
यह है बैंक कर्मचारियों की मांगें
1. बैंकिंग सेक्टर में आए पर्याप्त वैकेंसी
2. पांच दिन ही हो काम
3. लंबित मुद्दों का निकाला जाएं समाधान
4. बैंक में आउटसोर्सिंग पर भर्ती को बंद किया जाए
बैठक में नहीं निकला कोई हल
नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज के महासचिव एल. चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि 14 मार्च को आईबीए के साथ बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यूएफबीयू की सभी मांगों को सामने रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद कोई हल नहीं निकला।
वहीं बैंकिंग कर्मचारियों का कहना है कि सप्ताह में 6 दिन काम होने के कारण उन्हें परिवार और दोस्तों के लिए अतिरिक्त समय नहीं मिल पाता है। वहीं 5 दिन कार्य होने से प्रोडक्टिविटी को और भी बढ़ाया जा सकता है।