rajasthanone Logo
Rajasthani Business Women: राजस्थान की बाड़मेर की रहने वाली एक महिला जो कि सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़ी है। वह हर महीने लाखों रुपये की कमाई करती है।

Success Story Of Rajasthani Women: राजस्थान की बाड़मेर की रहने वाली एक महिला ने ना सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे देश में अपना नाम रौशन किया है। 10वीं पास इस महिला ने अलग-अलग तरह के खिलौने बनाकर बेचना शुरू किया था। उन्होंने सबसे पहले लोकल स्तर पर खिलौने बेचना शुरू किया था, बाद में उन्हें ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन भी बेचना शुरू कर दिया। अब सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उसके ग्राहक हैं। 

10वीं पास महिला ने दिखाया कमाल

महिला का नाम चतरु है और वह बाड़मेर के पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में लोहे का तला गांव की रहने वाली है। चतरु लकड़ी के हिरण, तोता सहित अन्य पशु पक्षी बनाती है, जो खेलने के साथ-साथ घर में डेकोरेशन में भी काम आता है। लोग इस खिलौने को अपने घर में सजाते हैं। चतरु ने बताया था कि इन्होंने लोकल स्तर पर काम करना शुरू किया था, इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट की बेचना करना शुरू किया। इससे उन्हें पूरी दुनिया में अलग पहचान मिली। 

टीना डाबी ने की प्रशंसा

वर्तमान में चतरु का सालाना टर्नओवर 15 लाख हो चुका है। उन्होंने अब लोगों को रोजगार देना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल वह 5 से 7 महिलाओं को रोजगार दे रही हैं। हाल ही में भजनलाल सरकार के एक साल होने पर पर प्रदर्शनी लगाई थी। इसमें चतरु ने स्टॉल लगाई थी जिसे देखकर टीना डाबी भी काफी प्रभावित हुई थीं।

चतरु ने अपने संघर्ष और मेहनत से यह दिखाया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा की डिग्री ही एकमात्र मापदंड नहीं होती। उनकी कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो जीवन में किसी विशेष मुकाम तक पहुँचने का सपना देखते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि उनके पास पर्याप्त संसाधन या डिग्री नहीं है।

ये भी पढ़ें:-  700 सीढ़ियों की चढ़ाई...हमेशा जलती रहती है अखंड ज्योति, जानिए इस रहस्यमयी मंदिर की कहानी

5379487