Rajasthan Fort: जब भी राजस्थान घूमने की बात आती है, तो सबसे पहले दिमाग में राजस्थान की रॉयल लाइफ घूमने लगती है। जिस तरह से ही राजा महाराजा एक शाही जीवन जीते थे, उनको देखने के लिए भी मन उतना ही बेताब रहता है। राजस्थान में घूमने फिरने के लिए काफी जगह है, इसके अलावा शॉपिंग के लिए भी आपको अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आइए आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे सुंदर नजारों के बारे में बताएंगे, जहां से आप राजस्थान की रॉयल लाइफ का आनंद ले सकते हैं।
सिटी पैलेस का अद्भुत नजारा
राजस्थान का सबसे शानदार और सबसे बड़ा महल परिसर सिटी पैलेस को माना जाता है। सिटी पैलेस में देखने के लिए मीनार, मेहराब, गुंबद, गलियारे बड़े आंगन है जो इसकी शोभा बढ़ाते हैं। झील के किनारे पर बस यह सिटी पैलेस शासको द्वारा बनाया गया है। जो देखने में काफी अद्भुत नजर आता है। सिटी पैलेस की सबसे खास बात यह है कि इसमें 11 अद्भुत महल है जो एक दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं।
जैसलमेर किला बना आकर्षण का केंद्र
राजस्थान का जैसलमेर का किला सोनार किला के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध है। इसको देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। ऐसा माना जाता है कि किलें को बलुआ पत्थरों से बनाया गया। जैसलमेर किले की सबसे खास बात यह है कि शाम के समय यहां पर काफी खूबसूरती देखने को मिलती है। अगर आप राजस्थान की रॉयल लाइफ देखना चाहते हैं तो जैसलमेर किला जरूर घूमें।
जूनागढ़ किला बना देगा आपका दिन
राजस्थान के बीकानेर में जूनागढ़ किला एक ऐतिहासिक धरोहर है। ऐसा बताया जाता है कि दुश्मनों ने इस किलें पर कई सारे हमले किए थे, लेकिन वह इस पर विजय प्राप्त नहीं कर पाए। इसी वजह से यह किला काफी खास नजर आता है। इस किले की भव्यता और ऐतिहासिक आकर्षण लोगों का पसंदीदा बन चुका है।
बेहद खूबसूरत कुंभलगढ़ किला
राजस्थान की खूबसूरती का नजारा देखने के लिए आपको राजस्थान के कुंभलगढ़ किले में एक बार जरूर घूमना होगा। बता दें कि यह राजस्थान का दूसरा सबसे खास किला माना जाता है। शाम के समय इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यदि आप ढ़लते सूरज के सामने इस किले को देखते हैं, तो आप उसको कभी नहीं भूल पाएंगे। कुंभलगढ़ किला का नजारा आपके लिए यादगार साबित हो सकता है।