rajasthanone Logo
Rajasthan Pension Scheme: राजस्थान सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 75 वर्ष से कम की उम्र वाले पेशनर्स को 1150 रुपए प्रति माह की आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है।

Rajasthan Pension Scheme: राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों का भरपूर ख्याल रखती नजर आ रही है। नागरिकों को प्रचूर मात्रा में अन्न उपलब्ध कराने के साथ भजनलाल शर्मा की सरकार उन्हें स्वास्थ्य सुविधा और आर्थिक सहायता भी दे रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक ऐसी मुहिम है जिसके माध्यम से आज राज्य के लाखों लोगों को तय धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

राजस्थान सरकार की ओर से दी जाने वाली धनराशि की मदद से लोग आर्थिक रूप से सशक्त होकर अपना जीवन बेहतर ढंग से व्यतीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान में अब 75 वर्ष से कम उम्र वाले सभी पेंशनर्स को 1150 रुपए प्रतिमाह की पेंशन दी जा रही है। राजस्थान सरकार ने न्यूनतम पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर जनहित में बड़ा काम किया है, जिसका लाभ आम आवाज को हो रहा है। 

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठाना सरल है। इसकी मदद से लाभार्थी आर्थिक रूप से और सशक्त हो सकता है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक साइट (ssp rajasthan gov in) पर जाना होगा। इसके बाद SSO या ईमित्र के जरिए आवेदन पूर्ण करना होगा। यदि आवेदक चाहे तो अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर जाकर आवेदन पूर्ण कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही सरकार 

राजस्थान सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के माध्यम से नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधीन राजस्थान में मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना जैसे मुहिम चल रहे हैं। इन योजनाओं को मदद से लाभार्थियों को 1150 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। सरकार का दावा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ पाकर नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं और राजस्थान के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान से पानी का संकट होगा दूर: सीएम भजनलाल लेकर आया कमाल की परियोजना, 2 दर्जन जिलों को मिलेगा इसका लाभ

5379487