rajasthanone Logo
Rajasthan Conversion: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। चलिए बताते हैं इससे कैसे धर्म परिवर्तन के मामले में नकेल कसी जाएगी।

Rajasthan Conversion: राजस्थान सरकार ने धर्म परिवर्तन को रोकने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। राजस्थान की भजनलाल सरकार इसको लेकर 3 विधेयक लाने की तैयारी में है। कांग्रेस के तमाम आरोप- प्रत्यारोपों को अनदेखा करते हुए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की कर्यशैलियो में गति पकड़ ली है। भजनलाल सरकार ने प्रदेश में धर्म परिवर्तन के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एक अहम फैसला लिया है। सरकार जल्द ही विधानसभा में एक नया कानून पेश करने जा रही है, जिसका उद्देश्य प्रलोभन, कपट या अन्य अनुचित तरीकों से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाना है।  

धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से नहीं करें विवाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भजनलाल सरकार राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2024 को राजस्थान विधानसभा में पेश करेगी। यह विधेयक धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन, जबरदस्ती, धोखाधड़ी, या बल प्रयोग जैसे तरीकों को रोकने के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचा प्रदान करेगा। इस नियम के तहत , कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी अन्य व्यक्ति को कपटपूर्वक, बलपूर्वक, या अनुचित प्रभाव का इस्तेमाल कर धर्म परिवर्तन नहीं करवा सकेगी।  इस प्रकार के अपराध गैर-जमानती और संज्ञेय होंगे। यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से विवाह करता है, तो पारिवारिक न्यायालय ऐसे विवाह को अमान्य घोषित कर सकता है।  

गहलोत सरकार ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम

आपको यह भी बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में अवैध धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कोई विशिष्ट कानून मौजूद नहीं है। यह विधेयक इस कमी को पूरा करेगा। पूर्व गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में धर्म की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे, पूर्व सरकार द्वारा ना कोई कानून बनाया गया और न ही इस दिशा में कोई नीति लागू की गई। लेकिन अब इस नियम के लागू होने के बाद राज्य में धर्म परिवर्तन के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। प्रलोभन या जबरदस्ती से धर्म परिवर्तन कराने वालों पर कड़ी सजा का प्रावधान होगा। भजनलाल सरकार का यह कदम प्रदेश में धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है और जनता इस कानून को लेकर सरकार के इस प्रयास की सराहना कर रही है।

ये भी पढ़ें:- सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, जानें अमित शाह से किन मुद्दों पर हुई बात?

5379487