rajasthanone Logo
Rajasthan Budget 2025: 19 फरवरी प्रदेश के विधानसभा की बजट सत्र की तारीख सामने आई है। राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी के द्वारा यह बजट 2025 पेश किया जाएगा।

Rajasthan Budget 2025: आखिरकार भजनलाल सरकार का तीसरा बजट पेश होने वाला है। 19 फरवरी को प्रदेश की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों और महिलाओं से जुड़े बड़े मुद्दों पर ऐलान हो सकते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों तथा जनता से मिली राय के बाद ही यह बजट पेश करने का निर्णय लिया है। 

31 जनवरी से होगा बजट सत्र शुरू

सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 से दो चरणों में होगा। बाद में भाषण के बाद मुख्यमंत्री बोलेंगे। फिर दिया कुमारी के द्वारा 19 फरवरी को बजट पेश होगा। बाद में मार्च के दूसरे हफ्ते तक यह सत्र चलेगा। 

बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं

डीपीसी प्रमोशन के सालों को 2 साल तक कम किया जा सकता है, साथ ही RGSH में मेडिकल से जुड़ी हुई फैंसीलिटी में लाभ के लिए व्यक्ति को अपने माता पिता या सास ससुर में से एक को चुनने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा 30 जून को निवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई से काल्पनिक सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ, पेंशन लेने वाले को देय आउटडोर मेडिकल सेवा की व्यय सीमा में 30,000 से 50,000 तक की बढ़ोतरी, ग्रेच्यूटी की सीमा में 20 लाख से 25 लाख तक की बढ़ोतरी और 1 अप्रैल 2024 के बाद, जो भी कर्मचारी सेवा के दौरान अपनी जान गंवा बैठे हैं उन्हें 10 सालों तक बढ़ी हुई प्रेसेंटेज से पारिवारिक पेंशन जैसी घोषणाएं भी होने की उम्मीद है। 

किसानों के लिए भी हो सकते हैं ये ऐलान

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं लेकर आएगी, जिससे सबका साथ, सबका विकास की मुहिम आगे बढ़े। सबसे पीछे रह चुके व्यक्ति को भी आगे आने का मौका मिलेगा, जिससे वह भी योजनाओं का लाभ ले सके। भजनलाल शर्मा ने बजट पर हुई मीटिंग में किसानों और पशुपालकों के लिए भी बजट में घोषणाओं की बात की है। उनका कहना है कि सभी से प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखकर ही एक अच्छा बजट 2025-2026 पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Budget 2025-26: बजट में महिलाओं की होने वाली है चांदी, भजनलाल सरकार की ये है खास तैयारी

5379487