rajasthanone Logo
Rajasthan Budget 2025: जयपुर में सड़क हादसों पर रोक लगाने और यातायात को सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 6 विभिन्न कस्बों में नए बाईपास का निर्माण किए जाने की घोषणा जारी की गई हैं।

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में यातायात को सुगम बनाने के लिए भजनलाल सरकार की ओर से विभिन्न कस्बों में नए बाईपास का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन बाईपास को बनाने की विस्तृत योजना बना ली गई है। प्रस्तावित योजना के अंतर्गत 6 विभिन्न कस्बों में बाईपास बनाए जाएंगे, इससे स्थानीय यातायात पर कम दबाव होगा व इसके  साथ ही परिवहन सुगम बनेगा। जिसका खर्च 405 करोड़ रुपये रहेगा। 

सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक 

सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई विभागीय बैठक में पीडब्ल्यूडी ने जयपुर जिले में आगामी वित्त वर्ष में विकास कार्यों का मसौदा पेश किया। इस योजना के तहत जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल, फागी, आंधी, दूदू, शाहपुरा, ताला में नए बाईपास का निर्माण किया जाएंगा। 

फिलहाल इन क्षेत्रों में सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण, बढ़ती आबादी और ट्रैफिक बढ़ने के कारण यहां जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। इन समस्याओं को देखते हुए संबंधित कस्बों के बाहरी हिस्सों में बाईपास का निर्माण करने की तैयारी की जा रही है। 

इन क्षेत्रों पर बनेंगे बाईपास

इस योजना के तहत 40 करोड़ की लागत से आंधी में 4 किमी लंबा बाईपास, 50 करोड़ की लागत से फागी में 6 किमी लंबा बाईपास, साखून  14 करोड़ की लागत से दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन के लिए 5 किमी लंबा बाईपास, 112 करोड़ की लागत से शाहपुरा में 20 किमी लंबा बाईपास, 139.42 करोड़ में किशनगढ़-रेनवाल में 8 किमी लंबा बाईपास व एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएंगा। इसके अलावा 50 करोड़ की लागत से ताला में 5 किमी लंबा बाईपास तैयार किया जाएंगा।  

ये काम भी करवाएगा पीडब्ल्यूडी

पीडब्ल्यूडी द्वारा 50 करोड़ की लागत से फागी से दूदू स्टेट हाईवे तक 39 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कराने का आदेश दिया गया है, साथ ही 15 करोड़ की लागत से कालाडेरा के आगे हस्तेड़ा से मंडा-भिंडा इंडस्ट्रियल एरिया तक 8 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम होगा। जयपुर-फुलेरा सेक्शन के आसलपुर जोबनेर एलसी-243 पर 114 करोड़ की लागत से 4 लेन आरओबी तैयार किया जाएगा।

जयपुर-फुलेरा सेक्शन के एलसी-245 पर 64 करोड़ की लागत से 2 लेन आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। रेनवाल से खाटूश्याम वाया पचार सड़क (8 किमी लंबाई) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 12 करोड़ रुपए तय किए गए है। इसके अलावा फुलेरा (नलियासर मोड़) से मरवा (स्टेट हाईवे 100) और एमडीआर-406 (31 किमी लंबाई) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 60 करोड़ की लागत से कराया जाएगा

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025-26: आज 11 बजे करेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी बजट पेश, इन अधूरी घोषणाओं पर होगी विशेष नजर

5379487