rajasthanone Logo
Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान बजट 2025 में नए ITI और पॉलीटेक्निक संस्थान के साथ कन्या महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, सैनिक स्कूल और वैदिक गुरुकुल भी खोले जाएंगे।

Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान का बजट 2025 पेश हो चुका है। बजट को प्रदेश की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। इस बार के बजट में युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसरों को लेकर ऐलान किए गए हैं। जिसमें प्रदेश में 8 ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) केंद्र खोले जाने की बात कही गई है। साथ ही 39 करोड़ की लागत से राजस्थान के 36 ITI केंद्रों का आधुनिकरण किया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश में 3 पॉलिटेक्निक संस्थान भी खोले जाएंगे। दीया कुमारी का यह लगातार दूसरा बजट था। जिसमें उन्होंने लगभग 138 मिनट तक bhasan दिया। इस बार के बजट में तकनीक, कृषि और स्कूल शिक्षा को ओर अधिक विकसित करने पर जोर दिया गया है।

प्रदेश में कहां पर खुलेंगे ये 8 ITI संस्थान?

बजट 2025 में प्रदेश में 8 नए ITI संस्थान खोले जाने की घोषणा की गई है। ये संस्थान केंद्र भरतपुर, कोटपुतली बहरोड़ के बड़ौद, सीकर के नीमकाथाना, सीकर, नागौर के मूंडवा, बूंदी के कापरेन, कोटा के मोड़क, जयपुर के झोटवाड़ा और पाली के सुमेरपुर में खोले जाएंगे। साथ ही प्रदेश के 36 पुराने ITI केंद्रों का आधुनिकरण किया जाएगा। जिसके लिए बजट से कुल 39 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

प्रदेश में यहां पर खुलेंगे पॉलीटेक्निक संस्थान

बजट 2025 में राजस्थान में 3 नए पॉलीटेक्निक संस्थान खोले जाने की घोषणा की गई है। जिसमें ये संस्थान सीकर, खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा और भीलवाड़ा जिले में खोले जाएंगे। इसके अलावा बजट से प्रदेश के पुराने पॉलीटेक्निक और अभियांत्रिकी संस्थानों के आधुनिकरण के लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

साथ ही धौलपुर सिरोही और बाड़मेर के पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में सिविल, झालावाड़ में केमिकल, हनुमानगढ़ और अजमेर महिला महाविद्यालयों में कंप्यूटर साइंस और चुरु के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल की भी नई ब्रांच खोली जाएंगी। 

प्रदेश में यहां पर खोले जाएंगे नए कॉलेज

दिया कुमारी ने घोषणा की है कि प्रदेश के 11 नए कॉलेज, 2 कृषि महाविद्यालय और 9 कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे। साथ ही प्रदेश के अजमेर जिले के भिनाय, अलवर जिले के रामगढ़ और डूंगरपुर में पहले से मौजूद महाविद्यालयों में नए भवन खोले बनवाए जाएंगे। इसके अलावा भीलवाड़ा के आसींद, भरतपुर के बयाना, दौसा के महुवा, भीलवाड़ा के आसींद, जयपुर के जयसिंहपुरा खोर तथा बूंदी जिले के नैनवां में महाविद्यालयों को यूजी कोर्स से पीजी कोर्सों में तब्दील किया जाएगा। 

प्रदेश के नए महाविद्यालय जालोर के जसवंतपुरा, जयपुर के सांगानेर, कुम्हेर, डिग के खोह, जोधपुर के केरू, नागौर के गोटन, श्रीगंगानगर के घड़साना, सीकर के धोद और उदयपुर के कानोड़ में खोले जाएंगे। इसके अलावा कन्या महाविद्यालय प्रदेश के बूंदी के डाबी, तिजारा, ब्यावर के विजयनगर और मसूदा, कोटा के कैथून व सुकेत, जयपुर के कोटखावदा, पाली के सोजत रोड और सिरोही के आबू रोड में खोले जाएंगे। साथ ही कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के मांडलगढ़ और सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी में बनेंगे।

वैदिक गुरुकुल और सैनिक स्कूल भी स्थापित होंगे

प्रदेश की राजधानी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में वैदिक गुरुकुल और पर्यटन केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही अलवर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और कोटा में बालिका सैनिक स्कूल खोले जाने के साथ साथ श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -R ajasthan Budget 2025-26: भजनलाल सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, राजस्थान के लिए हुई बड़ी घोषणाओं पर एक नजर

5379487