Jhunjhunu: राजस्थान में हाल ही में गऊ हत्या से संबंधित मामले सुनने को मिल रहे है, जिसमें किसी जगह गाय को निर्दयता से मारा जा रहा है, तो किसी जगह उनके सिर को धड़ से लग कर विडियो बनाई जा रही हैं। आज लोग धर्मिक प्रतिस्पर्धा में इतने पागल हो गए है कि वो जानवरों तक को नही छोड़ रहे और सरकार भी इस मामले पर कोई कड़ी कारर्वाही नहीं कर रहीं। आज की राजनीति के दलदल में धर्म के लोग एक- दुसरे को नीचा दिखाने के लिए इस हद तक जा रहे की वो किसी बेजुबान जानवर को तेजाब जैसी पीड़ा दे रहें हैं।
झुंझुनूं में गोवंश पर तेजाब
राजस्थान के झुंझुनूं जिले को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जहां सर्किट हाउस के पीछे किसान कॉलोनी के पास एक गोवंश पर क्रूरता से तेजाब डाला गया हैं। ये पहला मामला नहीं है, जिसमें किसी गोवंश पर तेजाब डाला गया। इससे पहले भी बारिश के महिने में गोवंश पर तेजाब डाला जा गया था ओर भी कई ओर मामले है, जिन्होंने मानवता की हदे पार कर दी हैं।
गोवंश के मामले पर प्रशासन की चुप्पी
गोवंश पर तेजाब डाले जाने के विषय के संबंध में जिला कलक्टर को लिखित में एक पत्र भी लिखा था, लेकिन इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ये स्थिति ये दर्शाती है कि एक तरफ तुम गाय की पुजा करने का ढ़ोग करते हो और दूसरी तरफ उन पर होने वाले हिंसा पर चुप्पी साधे रखते हो। ये एक गंभीर समस्या है जिसपर सरकार को इन बेजुबान गोवंशो पर तेजाब डालने वालो के खिलाफ जल्द से जल्द एक्सन लेना होगा।
घटना के पास रहते हैं अधिकारी
झुंझुनूं की ये घटना जिस क्षेत्र में घटित हुई हैं, उस जगह के पास ही राजस्थान के बड़े अधिकारी कलक्टर, एसपी, एडीएम, एएसपी रहते है और पटवार मुख्यालय भी यहीं है, लेकिन फिर भी इस मामले पर कोई सख्त कारर्वाही नहीं की जा रहीं।
इसे भी पढ़े:- सीकर के चूहों ने कुतरा मानव शरीर, हॉस्पिटल में रखा हुआ था शव, प्रशासन की लापरवाही से जनता में आक्रोश