Rajasthan Chief Minister: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम की 120वीं कड़ी में देशवासियों को सम्बोधित किया था, जिसकों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मुख्यमंत्री निवास से प्रधानमंत्री के प्रेरक उद्बोधन को सुना था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने चैत्र नवरात्र तथा भारतीय नववर्ष के साथ ही आगामी 13 से 15 अप्रेल के बीच देश के विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और पर्वों की देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने की ग्रीष्मावकाश पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने परीक्षा के बाद स्कूलों में होने वाले ग्रीष्मावकाश की चर्चा करते हुए छुट्टियों में बच्चों की रचनात्मक क्षमता को विकसित करने का सुझाव दिया, उन्होंने गर्मी के मौसम में जल संरक्षण के महत्व पर बात करते हुए जल संचय जन-भागीदारी अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का भी आह्वान किया और देश के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर रीचार्ज स्ट्रक्चर के माध्यम से वर्षा जल संचय के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने बतायी रिसाइकल की उपयोगिता
प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उत्साह, लगन और प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने अपनी मॉरीशस यात्रा के अनुभव साझा करते हुए दुनिया के विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति का संरक्षण कर रहे संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने अनुपयोगी वस्तुओं और कचरे को रिसाइकल कर उपयोगी सामान बनाने की पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण हितैषी बताया।
देशवासियों से की योग की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में बात करते हुए देशवासियों को अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की। जिसमें उनहोंने कहा कि योग मानवता को भारत की ओर से ऐसा अनमोल उपहार है, जो भविष्य की पीढ़ी के बहुत काम आने वाला है। जो योग के साथ हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद भी दुनिया के विभिन्न देशों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है।
भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया यशस्वी
राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को यशस्वी बताते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी देश वासियों को सदैव अपने विचारों से प्रेरित करते हैं। उनका प्रेरणादायक उद्बोधन सुनकर मन में एक नए उत्साह का संचार होता है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से वे भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में बताने के साथ ही देश में हो रहे चहुंमुखी विकास व सकारात्मक कार्यों के बारे में भी जानकारी दिया है व प्रधानमंत्री जी ने देश को एकात्मता और अखण्डता के सूत्र में पिरोया है और मन की बात की इस कड़ी में अपने प्रेरणादायक उद्बोधन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला है।
इसे भी पढ़े:- CM Free Electricity Scheme Update: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें किसे मिलेगा 150 यूनिट बिजली का लाभ