rajasthanone Logo
Rajasthan Mandapam: जयपुर में राजस्थान मण्डपम और यूनिटी मॉल की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसके संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मंडपम विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त और अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय होगा।

Rajasthan Mandapam: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित हुई प्रस्तावि राजस्थान मण्डपम और यूनिटी मॉल की उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान मंडपम विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त और अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय होगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की कार्ययोजना बनाई जाए ताकि यहां पर बड़े आयोजन सुगमता से आयोजित कराए जा सके।

सीएम ने कहा कि इससे देश और विदेशों के कन्वेंशन सेन्टर के परीक्षण के बाद ही राजस्थान मंडपम में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसमें एक्जीबिशन सेन्टर, मीटिंग हॉल, कन्वेंशन सेन्टर व आगन्तुकों की पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई। 

वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा 

सीएम ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' के अंर्तगत स्वदेशी उत्पाद को बढ़ाने के लिए यूनिटी मॉल स्थापित किया जाएगा। इसमें हस्तशिल्प उत्पाद, जीआई प्रोडक्ट और अन्य लोकर उत्पादों के लिए प्रमोशन के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य किया जाएगा।

इसमें दुकानकारों की जरूरत के हिसाब से सभी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही कॉमन ट्रेनिंग सेन्टर, बिजनेस मीटिंग हॉल, सेमीनार हॉल, ओपन थिएटर जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस उच्चस्तरीय बैठक के जरिए राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल के संबंध में सीएम भजनलाल शर्मा को प्रस्तावित कार्ययोजना के बारें में अवगत कराया गया। इस बैठक के दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan University: राजस्थान की इन 3 यूनिवर्सिटी को बड़ा झटका, यूजीसी ने इन कोर्स पर लगाई रोक

5379487