Rajasthan Congress Politics: राजस्थान कांग्रेस में फिर से हलचल शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सीएम बनने की रेस तो चलते ही रहती है, अब कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। मुख्यमंत्री बनने की इच्छा प्रकट करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को साइड कर दिया है।
गहलोत-पायलट को रास्ते से हटाया?
टीकाराम जूली ने राजनीति में अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश, यानी मुख्यमंत्री बनने का सपना साझा किया है। यह ख्वाब भले ही फिलहाल राजनीति से दूर नजर आते हैं, लेकिन उनकी इच्छा स्पष्ट है। जूली की मंशा को समझते हुए राजनीतिक किस्सों में यह चर्चा जोरों पर है कि वह अशोक गहलोत और सचिन पायलट को अपनी राह से हटा सकते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जूली का उद्देश्य पायलट के साथ गठजोड़ तोड़ने की दिशा में हो सकता है। अब जूली साहब को कौन समझाए मुख्यमंत्री बनने के लिए जनता का काम करना पड़ता है, युवाओं को रोजगार देना पड़ता है, राज्य का विकास करना पड़ता है इस तरह की छोटी रिल्स राजनीति करने से राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बना जाता।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीकाराम जुली अपने युवा समर्थक के साथ खड़े हैं और युवक अशोक गेहलोत और सचिन पायलेट पर सीधा निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि हम कुतों के भौंकने पर ध्यान नहीं देते, इसलिए मौन हैं, आने वाले समय में बता देगें कि हमारा मुख्यमंत्री कौन है। टीकाराम जूली ने इस कदम से राजस्थान कांग्रेस में सत्ता की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है। इसके साथ ही वह अपने समर्थकों के बीच अपनी छवि को भी निखारने की कोशिश कर रहे हैं। क्या अब इस तरह की वीडियो का रिल्स बनवा कर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, यह बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें:- सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, जानें अमित शाह से किन मुद्दों पर हुई बात?