rajasthanone Logo
Rajasthan Constitution Park: कोटा में बनने जा रहे संविधान पार्क के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।

Rajasthan Constitution Park: रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के श्रीनाथपुरम में बनने वाले संविधान पार्क के लिए चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। 12000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनने जा रहा है यह पार्क शिक्षा, इतिहास और नागरिक गौरव को एक साथ लाएगा।

लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित पार्क 

कोटा शहर के बाहरी इलाके में स्थित इस पार्क का प्रवेश द्वार काफी भव्य बनाया जाएगा। इस प्रवेश द्वार के ऊपर प्रस्तावना के तीन शब्द, 'न्याय, समानता और बंधुता' स्थाई रूप से अंकित किए जाएंगे। यह प्रवेश द्वार आगंतुकों का स्वागत भारत के गणतंत्र को रेखांकित करने वाले आदर्शों के साथ करेगा। इसी के साथ संविधान समयरेखा पथ का भी निर्माण किया जाएगा।

साथ ही पार्क में 20 फुट ऊंची दीवार पर संविधान निर्माण से संबंधित सभी ऐतिहासिक घटनाओं को चित्र किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि संविधान निर्माण में योगदान देने वाली सभी महान हस्तियों के बारे में मल्टीमीडिया के रूप में डिजिटल जानकारी पेश की जाएगी। 

कोटा का संस्कृतिक पुनर्जागरण 

चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा की, 'भारत का संविधान सिर्फ एक दस्तावेज न होकर हमारे लोकतंत्र के नींव और सामाजिक न्याय का आधार है। इस पार्क को बनाने का उद्देश्य यह है की आने वाली पीढ़ी अपने अधिकारों की जानने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझे।' 

उन्होंने आगे कहा कि, ' कोटा को केवल शैक्षिक नगरी के रूप में ही नहीं बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक मोतियों के प्रचारक के रूप में भी जाना जा सकता है।' आपको बता दे कि इस पार्क में एक विशाल अशोक स्तंभ की प्रतिमा भी होगी और साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा जो की गन मेटल से बनी हुई होगी।

ये भी पढ़ें:- Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दिया राजस्थान को नया तोहफा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी

5379487