rajasthanone Logo
Rajasthan Diwas 2025: 30 मार्च के दिन राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कई सौगातें लेकर आने वाले हैं जिसके तहत गरीब, युवा और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की जाएंगी।

Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार इस साल राजस्थान दिवस को विशेष रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। 30 मार्च के दिन राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कई सौगातें लेकर आने वाले हैं जिसके तहत ग़रीब, युवा और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की जाएंगी। राजस्थान दिवस के आयोजन को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने समीक्षा बैठक की।

उत्सव की तरह मनाया जाएगा राजस्थान दिवस
राजस्थान दिवस के अवसर पर पूरे राजस्थान में उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन संभागीय और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, निवेश उत्सव, एडवेंचर टूरिज्म, हाइकिंग, ट्रैकिंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न प्रकार के आयोजनों के साथ-साथ राज्य में विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
राजस्थान दिवस के अवसर पर क़रीब 5 हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। जिसमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के कई प्रोजेक्ट शामिल रहेंगे।

युवाओं को मिलेंगे ये सौग़ात
राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। जिसमें सरकार कौशल नीति और युवा नीति लेकर आएगी, जिससे युवाओं को रोज़गार और स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे।

किसानों को मिलेंगे ये सौग़ात
राजस्थान दिवस पर किसानों के लिए कई योजनाएं लाने जा रही है। किसान उत्पादक संगठनों का मेला आयोजित होगा जिसमें विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि हस्तांतरित की जाएगी। स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरित किए जाएंगी।

और पढ़ें...MSP In Rajasthan: भजनलाल सरकार इस दिन करेगी सरसों और चना की खरीद, जानें किस दर से होगी खरीदी

महिलाओं को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें
30 मार्च यानी राजस्थान दिवस लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि दी जाएगी। महिला स्वयं सहायता समूहों को CIF की राशि वितरित की जाएगी। इंडक्शन कुकटॉप और स्कूटी वितरण किया जाएगा और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र हस्तांतरित की जाएगी।

5379487