rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र और शिक्षकों से पारंपरिक पोशाक पहनकर आने का अनुरोध किया गया है। आईए जानते हैं क्या है खास बात।

Rajasthan News: राजस्थान दिवस के अवसर पर पूरे राज्य की सरकारी स्कूलों में 29 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा निर्देशित और जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराना है।

पारंपरिक पोशाक पहन कर आएंगे छात्र और शिक्षक 

दरअसल छात्र और शिक्षकों सहित स्कूल के अन्य कर्मचारियों को भी पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा पहन के आने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। सामान्य स्कूल यूनिफॉर्म की जगह साफा, धोती कुर्ता या कुर्ता पजामा, ही पहनकर आनी होगी। इस स्कूल के माहौल में स्थानीय संस्कृति की मिठास घुल जाएगी। छात्र गुड मॉर्निंग या नमस्ते की जगह खम्मा घणी, पधारो सा बोलेंगे। 

मातृभाषा को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम 

इस दिन राजस्थानी भाषा में आयोजित कई आकर्षक कार्यक्रम किए जाएंगे। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अपनी मातृभाषा में अपने विचार व्यक्त करने होंगे। जो की भाषण और कविता प्रतियोगिताओं द्वारा किया जाएगा। 

नो बैग डे

आगामी चक्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को रविवार होने की वजह से राजकीय विद्यालयों में 29 मार्च को ही राजस्थान दिवस के अवसर पर नो बैग डे मनाया जाएगा। इससे छात्र और कर्मचारी स्कूल बैग की परेशानी के बिना दिन के उत्सव में पूरी तरह से शामिल हो पाएंगे। इस पहल से बच्चों को मातृ संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा और साथ ही वे अपने इतिहास और परंपराओं  को समझ पाएंगे। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सभी आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया  है। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों में अब दिया जाएगा वेदों का ज्ञान, बच्चों की किताबों में होगा बदलाव

5379487