Rajasthan Diwas 2025: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च को हर वर्ष राजस्थान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस साल भी भव्य अंदाज में इस दिवस को मनाया गया। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि इस साल भजनलाल सरकार ने 25 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बडी सौगात दी। गरीब, युवा, महिला और किसानों के लिए योजनाओं की घोषणा की गई।
कुछ इस तरीके से मनाया गया राजस्थान दिवस
राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत 25 मार्च को मरूधरा बाड़मेर से हुई। इस दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को मातृवन्दन को समर्पित करते हुए ‘महिला सम्मेलन' का आयोजन किया गया। इसके बाद 26 मार्च किसानों के नाम रहा। इस दिन बीकानेर में ‘किसान सम्मेलन और एफ.पी.ओ. कार्यक्रम' का भव्य आयोजन किया गया। 27 मार्च को भरतपुर जिले में ‘गरीब और अन्त्योदय' का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें:- अजमेर में ट्रैफिक मास्टर प्लान लागू: शहरवासियों और सैलानियों के लिए सुगम यात्रा, रिंग रोड निर्माण की योजना तैयार
इसी कड़ी में 28 मार्च को भीलवाड़ा जिले में ‘सुशासन समारोह' आयोजित हुआ। वहीं 29 मार्च को कोटा में ‘युवा और रोजगार उत्सव' का कार्यक्रम रखा गया। 30 मार्च को राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम' में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही 31 मार्च को जयपुर में ‘निवेश उत्सव' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान के लोगों को मिली बड़ी सौगातें
राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य के हर वर्ग के लोगों को सरकार ने बड़े तोहफें दिए है। महिला सम्मेलन के जरिए लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की बेटियों और विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि देने की घोषणा की गई।
इसके अलावा राज्य की महिलाओं को इंडक्शन कुकटाप, कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी देने का भी ऐलान किया गया। इसके अलावा विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को सरकार द्वारा स्वीकृति पत्र बांटे गए। किसान सम्मेलन के दौरान कई योजनाओं का ऐलान किया गया। वहीं इसके आखिरी दिन सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग व निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Chief Minister: प्रधानमंत्री ने किया जल संरक्षण संचय जन-भागीदारी अभियान का आह्वान, भजनलाल ने यशस्वी कहकर किया संबोधित