Rajasthan Diwas Celebration : राजस्थान के झालावाड़ में किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, यह कार्यक्रम राजस्थान दिवस के दूसरे दिन हुआ। साथ ही यह सम्मेलन राजकीय पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ। जिले के हजारों किसान भाइयों को प्रदेश सरकार की कईं योजनाओं का लाभ दिया गया। जिससे जिले के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि वें इस पल का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। सरकार की इन योजनाओं से हमें बहुत लाभ होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुआ लाइव प्रसारण
किसान सम्मेलन में प्रेम बाई दांगी (जिला प्रमुख) और अजय सिंह राठौड़ (जिला कलेक्टर) भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में एडीएम सत्यनारायण आमेटा, शंभुदयाल मीणा (जिला परिषद के सीईओ) और कैलाश चंद्र मीणा (कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक) भी मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किया जा रहा था।
किसानों को हुआ फायदा
कार्यक्रम में सरकार की कईं योजनाओं के अंतर्गत किसानों को सहायता दी गई। फार्म पौंड योजना के 29.28 लाख रुपए 74 किसानों को मदद के रूप में दिए गए। कृषि यंत्र योजना के अंतर्गत 318.67 लाख रूपये से 720 किसानों की सहायता की गई। पाइपलाइन योजना में 3667 किसानों को 48.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।
वर्मी बेड संरचना योजना के अंतर्गत 25.80 लाख रुपए से 97 कृषकों की मदद की गई। गोवर्धन जैविक खाद इकाई योजना में 25 लाख रुपए 250 किसानों को दिए गए। तारबंदी योजना से 812 किसानों को 328 लाख रुपयों की अनुदान राशि मिली। इस सब के अलावा छात्रवृत्ति योजना में भी, 256 छात्रों को 56 लाख रुपए की छात्रवृत्ति राशि दी गई।
यह भी पढ़ें -