rajasthanone Logo
Rajasthan Diwas 2025: 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इस साल यह दिवस पूरे 7 दिनों तक मनाया जाएगा। 25 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें।

Rajasthan Diwas 2025: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इस बार भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस का कार्यक्रम इस साल 7 दिन तक मनाया जाएगा। 25 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभिन्न जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। उम्मीद लगाई जा रही है इस दौरान सरकार कई नीतियां और योजनाओं की घोषणा भी कर सकती है। 
 
इस दिन आयोजित होगा किसान सम्मेलन
इन सात दिनों में किसान, महिला, गरीब व वंचित वर्ग, युवा और निवेश को लेकर सरकार नई योजनाएं घोषित कर सकती है। किस दिन किस जिले में कौन सा कार्यक्रम आयोजित होगा इसको लेकर बैठक की जा रही है। बताया जा रहा है कि 25 मार्च को महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा सकता है। वहीं 26 को गरीब और अंत्योदय से जुड़ा कार्यक्रम होगा। 27 मार्च को सुशासन समारोह और 28 मार्च को युवा और रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा सकता है। साथ ही 29 मार्च को किसान सम्मेलन की तैयारी की जा रही है। 

ये भी पढें:-  राजस्थान समेत देश के सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा: केवल एक क्लिक से मिलेगी सब जानकारी, जानें पूरी खबर

इन घोषणाओं का हो सकता है ऐलान 
1. कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन के तहत मिलने वाले 15 ग्राम दूध को बढ़ाकर 25 ग्राम किया जा सकता है। 
2. लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 30 हजार लाभार्थियों को राशि दी जाएंगी। 
3. 72 हजार निर्माण श्रमिकों को राशि।
4. स्वामित्व योजना से 3000 पट्टे की घोषणा।
5. नए नगरीय निकाय, तहसील, उप तहसीलों का गठन। 
6. 2600 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की घोषणा। 
7. पीएम किसान सम्मान निधि में राशि।  
8. सोलर दीदी कार्यक्रम, बर्तन बैंक योजना के आदेश जारी हो सकते है। 
9. कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी
10. शहरी जल जीवन मिशन के लिए दिशा-निर्देश
11. पं दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घुमंतु सशक्तिकरण योजना के लिए आदेश। 
12. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली 150 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए निर्देश 
13. रोजगार उत्सव के तहत सात हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र। 
14. स्किल नीति, युवा नीति का विमोचन। 
15. लगभग 40 लाख बच्चों को बैग व यूनिफॉर्म के लिए राशि। 
16. हेल्थ ऐप लॉन्च होगा।
17. लॉजिस्टिक, डाटा सेंटर और टेक्सटाइल पॉलिसी का विमोचन। 
18. राइजिंग राजस्थान निवेश प्रस्ताव की मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग के लिए मोबाइल एप।
19. निवेशकों को भू आवंटन पत्र और डिमांड नोट।

5379487