rajasthanone Logo
Pension holder new update: डूंगरपुर जिले के पेंशधारियों को 15 फरवरी से पहले अपना सत्यापन करवाना होगा नहीं तो उनकी पैंशन आना बंद हो जाएंगी, इससे पहले सरकार की ओर से दो बार तारीखों में बदलाव किए जा चुके है।

Pension holder new update: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कुल 32 हजार 978 पेंशनधारियों के लिए परेशानी होने वाली है। बता दें कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 2 लाख 7 हजार 107 पेंशनधारियों में से अब तक केवल 1 लाख 74 हजार 129 पेंशनधारियों ने वार्षिक सत्यापन करवाया है, वहीं बाकी पेंशनधारियों ने सत्यापन नहीं करवाया है। सरकार की ओर से पहले भी दो बार सत्यापन करवाने की अवधि को बढ़ाया गया था। अब अगर 15 फरवरी तक वार्षिक सत्यापन नहीं करावाया जाता है तो पेंशनधारियों का पैसा आना बंद हो जाएगा। 

पेंशन से करीब 2 लाख लोगों को होता है लाभ 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जरिए सामाजिक सुरक्षा योजना में अलग-अलग पेंशन दी जाती है। लेकिन हर साल पेंशनधारियों को अपना वार्षिक सत्यापन करवाना अनिर्वाय होता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने जानकारी दी कि इस योजना से जिले के 2 लाख 7 हजार 107 लोगो को पेंशन दी जाती है। जिनमें से अब कर केवल 1 लाख 74 हजार 129 पेंशनरों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवाया है। बाकी 32 हजार 978 पेंशनधारी के लिए 15 फरवरी लास्ट तारीख तय की गई है। उसके बाद से उनकी पेंशन आनी बंद कर दी जाएगी। 

सत्यापन करवाने की तारीख में दो बार हो चुका है परिवर्तन

अशोक शर्मा ने आगे बताया कि सत्यापन करवाने की अंतिम तारीख पहले 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी, जिसे बदलकर बाद में 31 जनवरी 2025 किया गया था। इस बार सरकार की ओर से एक बार फिर अवधि को बढ़ाकर 15 फरवरी किया गया है, यदि अब कोई पेंशनधारी अपना सत्यापन नहीं करवाते है तो उनके पैसे को सरकार द्वारा रोक दिया जाएगा। डूंगरपुर जिले का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और जिला प्रशासन द्वारा शेष पेंशनधारियों का सत्यापन करवाने का कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Barmer Crime News: आलीशान बंगला, लग्जरी कार सहित करोड़ों की संपत्ति फ्रीज, राजस्थान के बाड़मेर में पहली बार हुई ऐसी कार्रवाई

5379487