Rajasthan Education Department: राजस्थान में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से मौसम की मार को देखते हुए और हीटवेव के बचाव के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ा कदम उठाया गया है। वहीं विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों और जिला कलेक्टरों को आदेश भेजे है, इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी शिक्षकों को विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
स्कूलों को शुरू करनी होगी ये व्यवस्थाएं
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्कूलों में बच्चों को भीषण गर्मी व हीटवेव से बचाने के लिए स्कूलों में वाटर बेल जैसी व्यवस्थाएं शुरू करने को कहा गया है, इसके अंतर्गत सभी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा बच्चों को एक-एक घंटे के अंतराल पर पानी पीने को कहा जाएगा। इससे बच्चों के शरीर में गर्मी के कारण पानी की कमी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान यात्रियों को बड़ी राहत...जल्द शुरू होगा फोरलेन कन्वर्जन कार्य, 2.5 करोड़ में तैयार होगी DPR
शिक्षकों को सौंपा गया है दायित्व- सीताराम जाट
शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जानकारी दी कि गर्मी के दिनों में अक्सर बच्चे हीट वेव और गर्मी का शिकार हो जाते है और कई बीमारियों की चपेट में आने की आशंका रहती है। ऐसे में राज्य के शिक्षकों को बड़ा दायित्व सौंपा गया है, इसके तहत वे बच्चों को पानी का सेवन करने के लिए याद दिलाते रहेगें। इसके लिए स्कूलों में वाटर बेल बजाने जैसी व्यवस्था भी की जाएंगी।
जिला कलेक्टरों को विभाग द्वारा भेजा गया पत्र
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर बढ़ती गर्मी में स्कूली बच्चों के बचाव के लिए कड़े इंतजाम करने को कहा गया है, इसके साथ ही विभाग के के विशिष्ट शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की कक्षाओं में पर्याप्त हवा के लिए पंखे और लू से बचने के लिए सभी व्यवस्था करने का आदेश दिया है।