rajasthanone Logo
Rajasthan Mother Tongue Education: प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा मंत्री ने बताया है कि प्रदेश के 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार किया जा चुका है। अन्य बचे हुए जिलों के स्थानीय शब्दकोश का कार्य प्रगति पर है।

Rajasthan Mother Tongue Education: जयपुर में मदन दिलावर (शिक्षा मंत्री) की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। बैठक जयपुर के शिक्षा संकुल में हुई और इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर बात की गई। प्रदेश के राज्यों में शिक्षा नीति के बदलाव को लेकर फैसले लिए गए। शिक्षा विभाग की तरफ से चलाए जाने वाले मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत समग्र शिक्षा और आधुनिक शिक्षा पद्धति में सुधार को लेकर चर्चा की गई। 

मदन दिलावर ने प्रारंभिक शिक्षा को बेहतर बनाने और मातृ भाषा में शिक्षा देने पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के 12 जिलों को स्थानीय भाषा में शिक्षित करने के लिए स्थानीय शब्दकोश तैयार कर लिया गया है और बचे हुए अन्य जिलों का शब्दकोश भी तैयार हो रहा है।

उम्मीद है कि जल्द ही बाकी सभी जिलों का शब्दकोश तैयार हो जाएगा। शिक्षा मंत्री ने RSCERT में योग्य विद्वान शिक्षाविदों की मदद से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का कार्य किया है। साथ ही छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए छात्रों से जुड़े अन्य कार्यों का संचालन करने की प्रतिबद्धता दिखाई हैं। 

राजस्थान बनेगा एक मॉडल स्टेट 

कृष्ण कुणाल (शिक्षा सचिव) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान और NEP के जरिए राजस्थान को एक मॉडल स्टेट बनाने का पहल सरकार की ओर से की जा रही है, जिसके तहत राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने है और शिक्षा की गुणवत्ता को भी बेहतर करना है।

हमें इस अभियान में NEP के 202 कार्यों में से 185 कार्यों को जोड़ा गया है और सभी कार्यों पर सरकार पूरी तरह से काम कर रही है। सभी कार्यों को चार बिंदुओं में संपादित किया गया है। उन्होंने विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता, पाठ्यक्रम में आवश्यक सामग्री और राज्य में पूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करने की बात की है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला: रोजगार को लगेंगे नए पंख, तीन नई पॉलिसी लाने की तैयारी

5379487