rajasthanone Logo
Rajasthan Education Service: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ व्याख्याताओं के लिए नए पदों को मंजूरी देकर शिक्षा क्षेत्र में करियर की प्रगति को बढ़ावा दिया है।

Rajasthan Education Service:  राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ व्याख्याताओं के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। यह कदम राज्य में शिक्षा क्षेत्र में करियर की प्रगति को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। वित्त विभाग से वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। 

कैसे होगी भर्ती 

3 साल की सेवा के बाद वरिष्ठ व्याख्याता के पद पर पदोन्नति के लिए पात्र होंगे। यह पद सिर्फ और सिर्फ पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे इन पर कोई भी सीधी भर्ती नहीं होगी। संशोधित नियमों के अनुसार वरिष्ठ व्याख्याताओं को वेतनमान के स्तर 14 में रखा जाएगा। इसके बाद वरिष्ठ व्याख्याताओं को प्रिंसिपल की भूमिका में प्रमोट होने के अवसर मिलेंगे।

नीति में संशोधन 

यह सक्रिय कदम शिक्षा समूह एक के उप सचिव ओपी वर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को  राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियमों में संशोधन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश देकर उठाया है। इसका एकमात्र उद्देश्य पदोन्नति प्रक्रिया को ठीक करना है। इसी के साथ इस नीति संशोधन  के बाद व्याख्याताओं की शिकायतें जो कि कांग्रेस सरकार के तहत उप प्रधानाचार्य पदों के उन्मूलन से और ज्यादा बढ़ गई थी उन्हें सुना जाएगा। 

शिक्षक पदों और प्रशासन पर प्रभाव 

वरिष्ठ व्याख्याता पदों के कारण अब स्कूल में मौजूद व्याख्याता पदों की संख्या में कमी आएगी। अब हर तीन व्याख्याता पदों में से एक को समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद 12421 पदों में कमी होगी।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर

5379487