Rajasthan Electricity: अगर आप राजस्थान के रहवासी हैं तो आपके लिए बड़ी ख़बर है। अब आपको बिजली कनेक्शन कराने के लिए बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। न ही आपको कागजों की फ़ाइल लेकर महीनों तक दफ्तरों के चक्कर कटाने पड़ेंगे। दरअसल, बिजली कनेक्शन सरल बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने नई प्रक्रिया लागू किया है जिसके तहत विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने का प्रयास किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
क्या है बिजली कनेक्शन के लिए नई प्रक्रिया?
दरअसल, राजस्थान में बिजली कनेक्शन की नई प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिसके तहत अब घर से बैठकर ऑनलाइन माध्यम से अपना बिजली कनेक्शन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार ने ई-मित्र एप्लीकेशन शुरू की है। हालांकि यह सुविधा अभी केवल जयपुर, जोधपुर और अजमेर में शुरू की गई है।
ई-मित्र के माध्यम से कर सकेंगे बिजली कनेक्शन
डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ई-मित्र ऐप्स को अब डिस्कॉम्स के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉडयूल से इंटीग्रेटेड कर दिया गया है। इससे अब ई-मित्र पर आवेदन के साथ ही डिस्कॉम्स कार्मिकों के स्तर पर की जाने वाली इंस्पेक्शन, डिमांड नोट जारी करने आदि समस्त प्रक्रियाएं भी एनसीएमएस मॉड्यूल पर पूरा किया जाएगा। लिहाजा अब कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
कैसे हो पाएंगे बिजली कनेक्शन?
जब ऐप्स पर आवदेक नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे, उसके पश्चात् साइट की निरीक्षण के लिए जेईएन साइट सत्यापन मोबाइल एप्लीकेशन को भी एनसीएमएस के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इससे नए कनेक्शन की पारदर्शियता और एस्टीमेट मौके पर तैयार किया जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी।
पेपरलेस सिस्टम की ओर बढ़ रहे कदम
इस प्रक्रिया से प्रदेश के कार्यालय में पेपरलेस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। डिविज़न कार्यालयों में हर कनेक्शन के लिए अलग से पत्रावलियां तैयार करने की आवश्यकता नहीं होगी।