rajasthanone Logo
Rajasthan Electricity Department: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इसी कड़ी में विद्युत भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस समीक्षा बैठक में राजस्थान के विभिन्न देशों में विद्युत आपूर्ति को लेकर निर्देश जारी हुए हैं।

Rajasthan Electricity Department: राजस्थान में तपती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। हीटवेव भी लोगों के लिए चिंता का सबक बनकर उभर रहा है। जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर से लेकर राज्य के लगभग सभी जिलों में तपती धूप का कहर है। ऐसे में इस स्थिति में विद्युत आपूर्ति लोगों के लिए राहत साबित होती है। यही वजह है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य में सस्ते दर पर विद्युत आपूर्ति को लेकर सजग अवस्था में नजर आ रही है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इसी कड़ी में विद्युत भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस समीक्षा बैठक में राजस्थान के विभिन्न देशों में विद्युत आपूर्ति को लेकर निर्देश जारी हुए हैं।

सस्ते दर पर विद्युत आपूर्ति को लेकर निर्देश जारी

राजस्थान सरकार ने राज्य में सस्ते दर पर विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्युत भवन में समीक्षा बैठक कर विभागीय मंत्री हीरालाल नागर ने सभी अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का कहना है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में सभी उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के किफायती दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाए। सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। ऐसे में इसको लेकर जो भी खबरें चल रही थी उसे पर राजस्थान सरकार ने पूर्णता विराम लगा दिया है। अब यह स्पष्ट है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति की जाएगी और राहत मिल सकेगी।

राजस्थान सरकार ने दूर किया भ्रम

विद्युत विभाग में निजीकरण को लेकर कई तरह की खबरें चल रही थी। विभागीय मंत्री हीरालाल नागर ने समीक्षा बैठक के दौरान ऐसी चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में निजीकरण की बातें निराधार हैं। ऐसी बातों में बिल्कुल तथ्य नहीं है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि लोगों तक सस्ते दर पर बिजली पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे में लोग राहत की सांस ले सकते हैं कि उन्हें गर्मी के मौसम में पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति हो सकेगी और व्यवसाय से लेकर अन्य तमाम प्रतिष्ठान प्रभावित नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: जयपुर में परिवहन सुविधाओं का होगा विस्तार, सैकड़ों CNG और इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन, जानें कैसे यात्रियों की होगी बचत

5379487