rajasthanone Logo
Rajasthan Employment Festival: राजस्थान में आज रोजगार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा 13 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं।

Rajasthan Employment Festival: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा युवा दिवस के अवसर पर आज यानी रविवार (12 जनवरी) को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रदेशवासियों को लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

20 हजार करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएंगी। इसके अलावा इस अवसर पर आम जनता के लिए भी काफी कुछ ऐलान किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पीएचडी, कृषि, पर्यटन, शिक्षा, पंचायती राज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।

10 लाख रोजगार देने का लिया संकल्प

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 5 वर्षां में 4 लाख सरकारी नौकरी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी दिशा में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही, कौशल और उद्यमिता विकास के माध्यम से संकल्प की सिद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Panchayat Elections: 7 हजार से अधिक पंचायतों का कार्यकाल इस माह होगा खत्म, जानें कैसे मिलेगी नए सरपंचों को अगली कमान?

5379487