rajasthanone Logo
Rajasthan Farmers: राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कारण पानी की कमी और बिजली कटौती को देखते हुए ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग की ओर से पहले से ही आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश जारी किए गए है।

Rajasthan Farmers: राजस्थान में बढ़ती गर्मी और बिजली कटौती को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। दरअसल, गर्मी के मौसम में बिजली कटौती की समस्या के कारण प्रदेश के किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी कड़ी में सोमवार को कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए है। 
 
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गांवों और शहरों में गर्मी के दिनों में बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता देते हुए इसका हल निकाला जाएगा। अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि गर्मी के मौसम में अतिरिक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं जिससे किसानों, व्यापारियों और आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। 
 
ग्रामीणों को मिलेगी राहत 
किसानों और आमजन की परेशानी को देखते हुए ऊर्जा विभाग को पहले से निर्देश दिए गए है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश में किसी भी जिले में बिजली की कटौती के चलते किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan's Heritage: भव्यता की मिसाल हैं राजस्थान के शाही किले और महल, देख कर उड़ जाएंगे आपके होश
 
बजट घोषणाओं की हुई समीक्षा बैठक 
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा के कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक भी की, जिसमें सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही पिछले साल की घोषणाओं की प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट पर भी विस्तार से चर्चा हुई। 

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों के हितों को देखते हुए सभी योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है।  

बढ़ती गर्मी को देखते हुए उठाया बड़ा कदम 
राजस्थान में आने वाले में दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, ऐसे में बिजली और पानी की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऊर्जा विभाग और जल संसाधन विभाग की ओर से पहले से ही आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए जा चुके है। साथ ही बिजली उत्पादन और वितरण क्षमता को बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।

5379487