rajasthanone Logo
Rajasthan Terriost Attacks: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आज पूरा देश अंदर से हिला हुआ हैं। केवल कश्मीर ही नहीं आतंकवादियों ने राजस्थान में भी तीन बार हमले किए हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी देनी पड़ी थी।

Rajasthan Terriost Attacks: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने आज देश की आंखे नम कर दी हैं। हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गवाह दी, वहीं 20 से अधिक लोग घायल हैं। ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारत को अपना शिकार बनाया है। कश्मीर, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कई बार ऐसे हमले हो चुके हैं। आज इस लेख में हम बात करेंगे राजस्थान के उन आतंकी हमलों की जिससे लोगों की रूह कांप उठी थी। 

1. समलेटी बम धमाका मामला 

साल 1996 में राजस्थान रोडवेज की बस यूपी के आगरा से बीकानेर जा रही थी, जैसे ही यह बस दौसा जिले में महवा गांव से निकली इतने ही देर में समलेटी गांव के समीप इसमें धमाका हुआ। इस हादसे में कुल 14 लोगों की जान चली गई थी, वहीं 37 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Jalore Heatwave: इस देसी जुगाड़ को देख फ्रिज को भूल जाएंगे आप, जानिए कैसे पानी ठंडा रखता है यह कपड़े का थैला

2. अजमेर दरगाह में विस्फोट

राजस्थान की अजमेर दरगाह भी साल 2007 में आतंकी हमले का शिकार बनी थी। इस दौरान भारी संख्या में जायरीन दरगाह में मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक दरगाह में दो बम प्लांट किए गए थे, लेकिन इसमें से केवल एक ही बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में कुल तीन लोगों ने अपनी जान गवाई थी, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच में पता चला था कि दूसरा बम ना फटने की वजह से ज्यादा संख्या में हानि नहीं हो पाई। 

3. जयपुर बम धमाका

साल 2008 में राजधानी जयपुर में हुए बम धमाके ने सभी को दहला दिया था। 13 मई 2008 को हुई इस घटना ने 12 मिनट के अंदर 73 लोगों की जान ले ली थी। वहीं 186 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जयपुर के परकोटा में एक के बाद एक आठ बम धमाके हुए थे, जिसने न केवल प्रदेश को बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया था। बम धमाके के दोषियों को साल 2019 में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

5379487