rajasthanone Logo
Rajasthan news: मुरारी लाल पारीक राजस्थान के मशहूर कॉमडियन है। वे रतनगढ़ तहसील के छोटे से गांव गोगासर के रहने वाले हैं। मुरारी लाल पारीक ने अब तक 2 हजार से अधिक शॉर्ट कॉमेडी फि‍ल्मों में काम कर चुके हैं।

Rajasthan news: मुरारी लाल पारीक राजस्थान के चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के छोटे से गांव गोगासर के रहने वाले हैं। मुरारी प्रदेश के मशहूर कॉमडियन है। कई बार एक्टर और कॉमडियन बनने का सपना लेकर मुंबई गए, लेकिन किस्मत में साथ नहीं दिया और वापस घर आ गए। लेकिन यहां एक्टिंग का जूनून कम नहीं हुआ गांव में रहकर ही लोगों को हसाते रहे और बच्चे से लेकर बूढ़े तक का रूप बनाकर लोगों के चहरे पर हसी लाते गए। काफी संघर्ष के बावजूद मुरारी लाल ने कभी हार नहीं मानी और वे यूट्यूब पर अपनी एक्टिंग के विडियो बनाकर डालते हैं। 

हजारों शॉर्ट कॉमेडी फि‍ल्मों में कर चुके हैं काम 

मुरारी लाल पारीक अब तक 2 हजार से अधिक शॉर्ट कॉमेडी फि‍ल्मों में काम कर चुके हैं। वे और उनकी टीम यूट्यूब शॉर्ट कॉमेडी फि‍ल्म बनाती है। इन फिल्मों मुरारी खुद ही कई प्रकार के रोल निभाते हैं। कभी पुरूष कभी महिल तो कभी बच्चा। लेकिन लोगों को इनका दादी का रूप काफी पसंद है। 'क्यों गांव बाल सी के' नामक शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल है।  

कभी पाई पाई के थे मोहताज

हास्य कलाकार मुरारी लाल पारीक बताते है कि आज वे लाखों तक रूपए कमा रहे हैं, लेकिन एक ऐसा भी समय था जब वे चंद पैसों के भी मोहताज थे। काफी संघर्ष और मेहनत के बाद आज वे इस मुकाम पर पहुंच पाएं है।  

बचपन से बनना था हास्य कलाकार 

जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद मुरारी लाल पारीक ने कभी लोगों के चहरे पर गम नहीं आने दिया। उन्होंने बताया कि वे बचपन से लोगों को हसाते थे और लोगों की मिमिक्री करने में उन्हें काफी मजा आता था। परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक ना होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।

पैसे कमाने के लिए वे काम की तलाश करते रहे। उन्हेंने असम के बंगाई गांव के एक चारकोल प्लांच में 25 हजार प्रतिमाह की नौकरी की। जिसके बाद उन्होंने रेडियो जॉकी में काम किया। कई बार मुंबई में जाकर काम देखा लेकिन फिर वापस घर आ गए।

5379487