rajasthanone Logo
Rajasthan Fencing Subsidy: 2 बीघा से कम की जमीन वाले किसानों के लिए भी राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना की घोषणा की है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया के बारें में हम जानेंगे।

Rajasthan Fencing Subsidy: राजस्थान सरकार ने कम भूमि वाले किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसमें सरकार के द्वारा शुरू की गई तारबंदी योजना का फायदा अब छोटे किसान भी ले पाएंगे जिनकी जमीन दो बीघा से कम है। इसी के साथ संशोधन प्रावधानों के अनुसार पति और पत्नी दोनों अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद छोटे कृषक परिवारों के लिए सहायता दोगुनी हो गई है। 

नई पात्रता और सब्सिडी विवरण 

सरकार की इस योजना से जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से फसलों को रक्षा तो मिलेगी साथ ही उनकी वित्तीय स्थिरता को भी मजबूती होगी। पहले योजना बड़े भूमि धर्म को तक ही सीमित थी लेकिन अब दो बीघा भूमि वाले किसान भी इस योजना का फायदा‌ उठा पाएंगे।

पात्र किसान 400 रनिंग मीटर बाड़बंदी के लिए इकाई लागत का 50% और ज्यादा से ज्यादा 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। हालांकि छोटे और सीमांत किसान इससे भी अधिक सब्सिडी के हकदार हैं, उन्हें 48000 तक की सब्सिडी मिलेगी। कृषि आयुक्तालय द्वारा संशोधित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

वर्तमान में बढ़ोतरी और भविष्य की संभावना है 

वर्ष 2024-25 में योजना के शुरू होने के बाद से जिले के 135 किसानों ने बाड़ लगाने की सब्सिडी का लाभ उठाया है, इस योजना के तहत 34552 मीटर की तारबंदी की जा चुकी है। फिलहाल कृषि विभाग सक्रिय रूप से किसानों को नामांकन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। मजबूत बाड़ लगाने से किसानों की मेहनत से कमाई गई फैसले आवारा पशुओं के कहर से बच पाएंगी।

कैसे करें आवेदन 

इस योजना के लिए किसानों को अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, सभी दिशा निर्देश पर आवेदन पत्र जिला कृषि मुख्यालय पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- पूर्व भाजपा विधायक को टिप्पणी करना पड़ा भारी: राजस्थान में ज्ञानदेव आहूजा का हुआ पार्टी से निलंबन, जारी किया नोटिस

5379487