Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की विधान सभा में लगातार भजनलाल सरकार की तरफ से नए बजट की घोषणा की जा रही है, जिसमें डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट के दौरान विपक्ष पार्टी के बहस का जवाब देते हुए कई घोषणाएं की।
सरकार करेगी यूथ फेस्टिवल का आयोजन
वित्तमंत्री दीया कुमारी ने गुरूवार को बजट को लेकर एक घोषणा की थी, जिस बजट पर विपक्षी के साथ बहस के दौरान कई घोषणाएं की। जिसमें उन्होंने युवाओ के लिए अगले साल सरकार यूथ फेस्टिवल आयोजित किए जाने की बात कही थीं।
बायोइनफॉर्मेटिक्स डेटाबेस स्थापित की घोषणा
दीया कुमारी ने बताया की व्यर्थ प्लास्टिक को इकट्ठा करने व उनका उपयोग कम किए जाने के लिए भी एक स्कीम चलाई जाएगी, जिसमें लोगों के कपड़े के बैग बांटे जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अटल इनोवेशन अवार्ड भी लोगों को दिए जाएगें और बायो इनफॉर्मेटिक्स डेटाबेस को भी जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा
मां योजना के तहत होगी स्किन ट्रासंप्लाट
राजस्थान की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट में मुख्यमंत्री आयुष्मान (मां) आरोग्य योजना में स्किन ट्रांसप्लांट करवाये जाने की घोषणा की, जिसमें रोबोटिक सर्जरी के साथ और भी की नए पैकेज जोड़े जाएंगे। इसके लिए संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेज में 14 पैरामेडिकल कोर्स शुरू होंगे, उसके साथ सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था के लिए अलग कैडर बनाए जाएंगे।
बजट में की लोगों के हितों की घोषणा
इसमें मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों और जिला अस्पतालों में मैनेजर्स का पद का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आईपीडी मरीजों के लिए सिंगल विंडो रजिस्टेशन सिस्टम को लाए जाने की घोषणा के साथ दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट व सिंचाई सुविधाओं के लिए 240 करोड़ के काम भी किए जाने की घोषणा की गई।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Budget: राजस्थान के इस शहर में नहरों की होगी मरम्मत, 102 करोड़ की बजट से बदलेगी किस्मत