Gujjar Girls Hostel: राजस्थान का पहला बालिका गुर्जर हॉस्टल टोंक जिले में बनाया जा रहा है। इसके निर्माण की शुरुआत अगले माह मई से की जाएंगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि दीपावली तक हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा। इसका नाम मां पन्नाधाय के नाम पर रखा गया है। इसमें कुल एक सौ लड़कियां अध्ययन कर सकेंगी। इससे समाज में बालिका शिक्षा को एक नई उड़ान मिल सकेंगी।
चलाया जा रहा है समाज अभियान
हॉस्टल के निर्माण के लिए टोंक जिले में श्री देवनारायण शिक्षा समिति ने बैठक कर योजना की तैयारियां की। इस मीटिंग में तय किया गया है कि जिले में समाज अभियान चलाया जाएगा। इसके पहले फेस में अप्रैल व मई में जिले के आस-पास के पंचायतो से धन इकट्ठा किया जाएगा। इस नेक कार्य के लिए पालड़ा ग्राम पंचायत की ओर से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है। साथ ही अन्य पंचायतों से भी संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Ghost Temple: इस मंदिर में लगती है भूतों की अदालत, जानिए कैसे किया जाता है बुरी आत्माओं का इलाज
कर्मचारियों और भामाशाहों ने दिया एक करोड़ रुपए का सहयोग
समाज के कर्मचारियों व भामाशाहों की ओर से एक करोड़ रुपए दे दिए गए है। अनुमान है कि यह हॉस्टल दो करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। इसके लिए अभी एक करोड़ रुपए जुटाने की योजना तैयार की जा रही है। इस छात्रावास को हाईटेक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। साथ ही इसमें बच्चियों के लिए ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया भी शामिल की जाएगी।
समाज की बालिकाओं की शिक्षा को मिलेगी नई उड़ान
समाज के इस फैसले से बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकेगी। गौरतलब है कि समाज में पहले शिक्षा का ग्राफ काफी नीचे था, जिसे आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकारी छात्रावास स्कूल और कॉलेज से दूर होने के कारण कई लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती थी, इस छात्रावास के निर्माण के बाद वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगी।