Industrial Park in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले साल की सिंगापुर यात्रा का लाभ इस साल राजस्थान को मिलने जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में पहली बार इंटरनेशल लेवल पर अन्तरराष्ट्रीय उद्योग बनाने की प्लानिंग की जा रही है। यह कार्य सिंगापुर की इंडस्ट्रियल पार्क डेवेलपर कंपनी सेम्बकॉर्प को सौंपा गया है। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सीएम से लेकर उद्योग विभाग तक चर्चा की गई है।
यदि इस योजना पर दोनों तरफ से सहमति बनती है, तो सेम्बकॉर्प कंपनी और राज्य सरकार द्वारा राजस्थान का पहला ‘इंटीग्रेटेड और सस्टेनेबल औद्योगिक पार्क’ विकसित किया जाएगा। इसके लिए खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा इन्वेस्टमेंट रीजन (केबीआइएनआर) की लगभग 500 से 600 हेक्टेयर की जमीन को लेने की बात की जा रही है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले भी कंपनी प्रतिनिधियों की ओर से राजस्थान सरकार के प्रतिनिथि मंडल से भी बात-चीत की गई थी।
विशेष निवेश क्षेत्र बनाने का आग्रह
सिंगापुर की विभिन्न कंपनियों की तरफ से उद्योग मंत्री और अधिकारियों को नीमराणा स्थित जापानी निवेश एरिया पर एक विशेष औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का आग्रह किया गया है।
अन्तरराष्ट्रीय उद्योग में होगी ये सुविधाएं
इस पार्क में पानी, गैस, सड़क, बिजली, रेल लाइन और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही दूरसंचार को बेहतर बनाने के लिए संचार केबल लैस और कनेक्टिविटी दी जाएंगी। सिक्योरिटी व सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाएंगा। ट्रांसपोर्ट राजमार्ग, बंदरगार और हवाई अड्डे की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
औद्योगिक पार्क से होगा राजस्थान को लाभ
राजस्थान में बनने जा रहे इस औद्योगिक पार्क को अन्तरराष्ट्रीय मापदंड की गाइडलाइन के अनुसार बनाया जाएगा। इसी तर्ज पर दुनिया के अन्य देश जैसे सिंगापुर, वियतनाम, इंडोनेशिया, अमरीका आदि में भी डवलपमेंट हो रहा है। इस औद्योगिक पार्क से राजस्थान में दुनिया के बड़े निवेशकों के आने की उम्मीद है। इससे राजस्थान के डवलपमेंट में फायदा होगा साथ ही प्रदेश के पर्यटन को भी लाभ होगा।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan News : प्रदेश में 35 लाख लोगों को मिला रोजगार, सरकार के इस कदम से प्रदेश ने रचा इतिहास