rajasthanone Logo
Rajasthan Diwas 2025: 30 मार्च को अपना 76वां साल पूरा होने पर राजस्थान स्थापना दिवस मना रहा है। राजस्थान दिवस के खास मौके पर प्रदेश में 25 मार्च से शहर के अलग-अलग जिलों में खास कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में विदेशी शहर माल्टा के राजधानी वैलेटा में 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

Rajasthan Day 2025 in Malta Europe: राजस्थान स्थापना दिवस प्रदेश भर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 30 मार्च 2025 को राजस्थान अपनी स्थापना का 76 वां साल पूरा होने पर इसे सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने 25 मार्च से शहर के अलग-अलग जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित करवाए हैं।

जिसका लुत्फ राजस्थान वासी उठा रहे हैं। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार प्रदेश की महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं, विद्यार्थी और खिलाड़ियों सहित अलग-अलग क्षेत्र में कई सौगातें भी दी है।

इस विदेशी शहर में मनाई जा रही है राजस्थान स्थापना दिवस

राजस्थान स्थापना दिवस की खुशी सिर्फ प्रदेश भर में नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रही है। बता दें कि विदेशी शहर माल्टा की राजधानी वैलेटा में 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें राजस्थान के अलग-अलग संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें प्रमुख तौर पर राजस्थान की भोजन, राजस्थान की पारंपरिक नृत्य, यहां के पहनावे और अन्य संस्कृति और परंपराओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को राजस्थान की धरोहर से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: आज आयोजित होगा "द ग्रैंड हेरिटेज चेज" कार्यक्रम,राजस्थानी संस्कृति और धरोहर का होगा मेल

क्या संबंध है भारत और माल्टा शहर का?

जहां एक और राजस्थान 30 मार्च 2025 को अपनी स्थापना का 76वां साल पूरा कर रहा है। वहीं भारत और माल्टा शहर की कूटनीतिक संबंधों की भी 60 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में, यहां पहली बार राजस्थान दिवस मनाया जाने का फैसला लिया गया है। भारत और माल्टा के बीच कूटनीतिक संबंध 1965 में स्थापित हुए थे! अब 2025 में दोनों देशों के संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं। इस लंबे रिश्ते के चलते दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और विज्ञान में कई सहयोगात्मक प्रयास हुए हैं। बता दें कि माल्टा की राजधानी वैलेटा में 30 मार्च 2025 को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस स्थापना दिवस के मनाने के पीछे भारतीय दूतावास और राजस्थानी समुदाय की संयुक्त प्रयास शामिल रहें है। जिस वजह से यह समारोह यहां होने जा रहा है।

ग्लोबल सेलिब्रिटीज करेंगी शिरकत

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धोली मीणा भी एक कार्यक्रम के लिए अपनी विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति तैयार की है। जिसमें 20 से अधिक महिलाएं राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगी। इस खास अवसर पर यहां राजस्थानी व्यंजन का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कई ग्लोबल सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी।

5379487