Rajasthan Ganganagar: राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों द्वारा ढेर कर दिया। बता दे यह घटना श्रीगंगानगर के पास केसरी सिंहपुर में हुई जहां देर रात करीब 1 बजे जब बीएसएफ के जवान तारबंदी के पास से गुजर रहे थे, तब उन्हें हलचल महसूस हुई।
जैसे ही जवानों देखा कि पाकिस्तान से कोई भारतीय सीमा में आने की कोशिश कर रहा है तब जवानों ने उसे चेतावनी दी जिसके बाद भी वह जीरो लाइन पार करने लगा। चेतावनी देने के बाद भी ना सुनने पर बीएसएफ के जवानों ने उसे गोली मार दी।
घुसपैठिए के पास से मिली यह वस्तुएं
जानकारी के अनुसार काले रंग के पठानी सूट में दिखाई दिए पाकिस्तानी नारिक के पास एक सिगरेट का पैकेट और लाइटर बरामद हुआ, साथ ही एक डायरी और पाकिस्तानी रूपए और पहचान पत्र जब्त किया गया है।
पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला
इस मामले में केसरीसिंहपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। सीओ चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब आगे की कारवाई की जाएंगी। फिलहाल इस मामले में अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है।
बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजरों के साथ करेगी फ्लैग मीटिंग
सीओ ने आगे बताया कि बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग करने की तैयारी कर रही है। इस मीटिंग के जरिए सीमा पर शांति बनाए रखने पर बात-चीत की जाएंगी और इस मीटिंग के बाद ही इस घुसपैठिए के बारें में जानकारी मिल सकेगी।
बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान
घुसपैठिए की खबर मिलते ही बीएसएफ के जवानों द्वारा बॉर्डर पर सर्च अभियान चलाया गया। जवानों की ओर से सीमाओं पर लगातार चौकसी बनाई जा रही है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों को पहले से ही रोका जा सकें। दरअसल कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन की मदद से मादक पदार्थ की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल का राहुल गांधी पर हमला, क्यों की देश से माफी मांगने की मांग?