rajasthanone Logo
Rajasthan Sports Medal Winner: राज्य सरकार ने राजस्थान के खेल पदक विजेता खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति में वह खिलाड़ी शामिल है जो वूशु, साइक्लिंग, बॉक्सिंग, शूटिंग, पैरा स्विमिंग और एथलेटिक्स जैसे खेलों को खेलते है।

Rajasthan Sports Medal Winner: कोई भी देश हो या राज्य वहां के खिलाड़ियों को सम्मान देना ना सिर्फ उस खिलाड़ी के लिए गौरव की बात होती है, बल्कि उस खेल को लेकर अन्य खिलाड़ी भी प्रेरित होते हैं। अब प्रदेश के खेल पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान सरकार बड़ी सौगात दी है। इस सौगात में प्रदेश सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त किया है। 

राज्य सरकार 49 खिलाड़ियों को नियुक्ति दी 

बता दें कि राजस्थान के खेल पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इसमें यह सौगात कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त किया है। वहीं खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा आदेश जारी किये गए है। जिसमें कहा गया है कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 49 खिलाड़ियों को यह नियुक्ति दी गई है। इन चयनित खिलाड़ियों में जो खेल शामिल है इसमें वूशु, साइक्लिंग, बॉक्सिंग, शूटिंग, पैरा स्विमिंग और एथलेटिक्स है। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में यहां बन रहा है इंटरनेशनल सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, खिलाड़ियों को मिलेंगी सहूलियत

खिलाड़ियों को मिलेगी गृह जिले में नियुक्ति 

खिलाड़ियों के नियुक्ति के लिए सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि चयनित खिलाड़ियों को उनके गृह जिले में ही नियुक्ति मिलेगी। इसके अलावा उन खिलाड़ियों की नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी जो निर्धारित समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं करता है। 

नियुक्ति से पहले इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

वही चयनित सभी खिलाड़ियों की नियुक्ति से पहलेजिन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी वह है, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों जिसकी गहन जांच की जाएगी। इसके अलावे सभी प्रक्रिया के पूरा होने के दौरान कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो उस खिलाड़ी की नियुक्ति निरस्त की जा सकती है।

राज्य में खेलों को मिलेगा प्रोत्साहन

राज्य सरकार के इस फैसले से खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में अवसर मिलेगा। इसके साथ ही राज्य में खेलों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। प्रदेश में सरकार के इस फैसले से युवाओं में काफी उत्साह है।

5379487