Crop Loan Extension: राज्य सरकार ने खरीफ 2024 के दौरान वितरित अल्पावधि ब्याज मुक्त फसली ऋणों की चुकौती तिथि को बढ़ा दिया है, इससे किसानों को एक बड़ी राहत मिली है। सरकार के फैसले से 2.19 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। आपको बता दे कि इस ऋण का किसान बिना किसी अतिरिक्त ब्याज या दंड के भुगतान कर पाएंगे।
क्या है नई तारीख
पहले यह अवधि 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली थी। हालांकि किसानों की लगातार मांगों के जवाब में सरकार ने अब समय सीमा को 30 जून 2025 तक बढ़ा दिया है। जिन किसानों ने केंद्रीय सहकारी बैंकों से पैक्स/लैम्प्स के जरिए ऋण प्राप्त किया था उनके पास अब ऋण लेने की तारीख से 12 महीने या 30 जून 2025 तक जो भी पहले हो, ऋण राशि चुकाने का समय होगा।
सरकार ने दी मंजूरी
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने यह पुष्टि की है कि वित्त विभाग ने इस विस्तार के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार के इस कदम से लगभग 778 करोड रुपए का ऋण अवधिपार हो जाता। अगर यह कदम नहीं उठाया जाता तो कई किसान इन शून्य ब्याज फसल ऋणों कल आप को देते और बगैर राशि पर 2% का जुर्माना भी लगता।
इस कदम से कृषि समुदाय में खुशी की लहर है। सरकार किसानों पर वित्तीय तनाव को कम करने में काफी मदद कर रही है। सरकार के फैसले के बाद अब किस काम समय में बड़ी रकम चुकाने के तत्काल दबाव के बिना अपनी उत्पादक गतिविधियों पर अच्छे से ध्यान लगा पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Diwas 2025: राजघरानों के शौर्य की पहचान से राजस्थान बनने की कहानी, जानें 7 चरणों का स्वर्णिम सफर