Rajasthan Tube Wells Installation: राजस्थान में पानी के संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया ह, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी। यह वित्तीय राशि झुंझुनू जिले के सूरजगढ़, पिलानी और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए है। आपको बता दे कि यहां पर पानी की कमी एक बहुत बड़ा संकट बनती जा रही है।
सूरजगढ़ में होंगे नए बोरवेल के निर्माण
सूरजगढ़ क्षेत्र को 3.72 करोड रुपए के विकास कार्यों के लिए वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है, इसके बाद यहां पर नए बोरवेल के निर्माण किए जाएंगे। इसी के साथ पुराने और सूख चुके बोरवेल को रिस्टोर कर के जल आपूर्ति को बहाल किया जाएगा, केवल इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण बस्तियों में पाइपलाइन स्थापना परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी गई है। इन सभी कार्यों का सीमा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और बुहाना, सिंघाना और सूरजगढ़ की पंचायत समितियों को दे दिया गया है।
पिलानी विधानसभा में भी लगेंगे 38 नए ट्यूबवेल
पिलानी विधानसभा में अब राज्य सरकार ने 3.84 करोड रुपए की राशि के विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है, इस मंजूरी के बाद अब पिलानी क्षेत्र में 38 नए ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा। इस विकास के लिए ढांढारिया, झेरली, घुमनसर कला, आलमपुरा, इस्माइलपुर, और अलग-अलग ग्राम पंचायत में फैले कई दूसरे गांव शामिल है। इनमें से अधिकांश गांव में कुएं सूख चुके हैं।
उदयपुरवाटी में जल आपूर्ति में होगा सुधार
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी योजना के तहत 3.41 करोड रुपए की वित्तीय राशि भी दी जाएगी, जिसमें यहां पर नए बोरवेल और पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा, इसेक अलावा बिजली कनेक्शन से लैस तीन चरणीय ट्यूब वेल को भी बनाया जाएगा। मंडावरा, बामलास, टिटनवाड़, धमोरा, रघुनाथपुरा और बघौली जैसे गांव को चयनित कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- PTET 2025: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव