Rajasthan Government IHMS App Launch: मरीज को बीमारी से ज्यादा अस्पताल की भाग दौड़ से अधिक परेशानी होती है। तकनीक के इस दौर में जहां हर काम अब फोन के माध्यम से तुरंत अवेलेबल हो जा रही है। वहीं राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन से निजात पाने के लिए एक चिकित्सा ऐप लॉन्च की है। इस ऐप का नाम है IHMS यानी एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली मोबाइल ऐप है। इस ऐप के लांच होने से अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को कई सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया इस ऐप की शुरुआत
बता दें कि इस ऐप की शुरुआत सीएम भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को किया है। इसके साथ ही सीएम ने इस चिकित्सा ऐप की शुरुआत के साथ 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया है। इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी भी मौजूद थे।
मरीज को अस्पतालों के इन काम में होगी सहुलियत
राजस्थान सरकार ने आईएचएमएस ऐप लॉन्च किया है। जिसके बाद अब मरीज को राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इस चिकित्सा ऐप के लांच होने से मरीजों को कई कार्यो में सुविधा मिलेगी। अब इस ऐप के माध्यम से मरीजों के चेकअप के लिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट घर बैठे लिया जा सकेगा। साथ ही इस ऐप के माध्यम से लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें: भजनलाल ने किया बड़ा ऐलान, पत्रकार हेल्थ योजना के साथ चिकित्सा ऐप का किया शुभारंभ
फिलहाल इस योजना से जुड़ें जयपुर के दो सरकारी अस्पताल
आईएचएमएस ऐप लॉन्च होने के बाद फिलहाल शुरुआत में इस योजना से जयपुर के दो सरकारी अस्पतालों को जोड़ा गया है। यह दो सरकारी अस्पताल कांवटिया और जयपुरिया हैं। इस ऐप का फायदा उठाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से IHMS Rajasthan डाउनलोड करना पड़ेगा।
कैसे करें IHMS ऐप डाउनलोड?
राजस्थान की सरकारी अस्पतालों की सुविधा के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया है। जिसे आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप गूगल के प्ले स्टोर में जाएं, वहां IHMS Rajasthan सर्च करें, ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप में मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी जनरेट करें। अब इसके माध्यम से आप घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। साथ ही लैब रिपोर्ट मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएगी।